वाराणसी में गुस्साये कैदियों ने कारागार अधीक्षक को बंधक बनाया

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
वाराणसी में गुस्साये कैदियों ने कारागार अधीक्षक को बंधक बनायाgaonconnection

वाराणसी (भाषा)। कैदियों और जेल कर्मचारियों के बीच शनिवार सुबह हुई झड़प के बाद जेल बैरक पर कैदियों के कब्जे की घटना में कारागार अधीक्षक को बंधक बना लिया गया। जबकि सहायक अधीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस छावनी थाने इलाके में चौकाघाट स्थित वाराणसी जिला कारागार में कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा दो कैदियों की पिटाई के बाद जेल में बंद अन्य कैदी शनिवार सुबह हिंसा पर उतर आये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके बाद जेल में दिये जाने वाले ख़राब खाने और अन्य कारणों से गुस्साये कैदियों ने कारागार अधीक्षक आशीष तिवारी को बंधक बना लिया।

उन्होंने बताया कि कैदियों ने जेल बैरक के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया और इसे अंदर से बंद कर लिया। कैदियों और जेल अधिकारियों की झड़प में कई सुरक्षाकर्मियों को चोटें आयीं, जबकि सहायक कारागार अधीक्षक अजय राय गंभीर रुप से घायल हो गये। इसके बाद जेल अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया।

कैदियों के कब्जे वाली बैरक में घुसने के लिए जेल के अंदर और चारों ओर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करनी पड़ी है। सूत्रों ने बताया कि स्थित पर काबू पाने के लिए जिलाधिकारी राज मणि यादव और कारागार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जेल पहुंच गये हैं उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ दल को भी जेल रवाना किया गया है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.