विधायक की कार की टक्कर से महिला की मौत
गाँव कनेक्शन 29 Dec 2015 5:30 AM GMT

बाराबंकी। बाराबंकी के थाना जैदपुर में आजमगढ़ के सपा विधायक आलम आजमी की कार ने बाइक सवार महिला और उसके देवर को टक्कर मार दी। दोनों लोग बाइक से अस्पताल जा रहे थे। महिला की मौके पर मौत हो गई और देवर व उसके डेढ़ माह के बच्चे को गंंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसा जैदपुर के निबहा चौराहे पर हुआ। आजमगढ़ के सपा विधायक आलम आजमी कार से चौराहे की ओर जा रहे थे। इसी मार्ग पर 24 वर्षीय सोनी अपने डेढ़ माह के बच्चे की दवा लेने बाइक से अपने देवर रामदेव के साथ जा रहा थी। निबहा चौराहे पर अचानक बाइक पर विधायक की कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सोनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद तुरंत ही सपा विधायक आलम आजमी मौके से फरार हो गए। इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
More Stories