विदर्भ, मराठवाड़ा में भारी बारिश का पूर्वानुमान: मौसम विभाग

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
विदर्भ, मराठवाड़ा में भारी बारिश का पूर्वानुमान: मौसम विभागgaonconnection

मुंबई (भाषा)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज सूखाग्रस्त विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में आगामी दो दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। विभाग ने कहा कि मानसून ने करीब 90 प्रतिशत महाराष्ट्र को कवर किया है।

विभाग के मौसम पूर्वानुमान निदेशक वीके राजीव ने कहा, ‘‘मानसूनी हवाओं ने करीब 90 प्रतिशत महाराष्ट्र को कवर कर लिया है। मराठवाड़ा और विदर्भ में अब तक हल्की बारिश हुई है। हम अगले दो दिन में इन दोनों क्षेत्रों में भारी बारिश की आशा कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि मानसूनी हवाओं ने मुंबई को कवर कर लिया है और वे दहानू तक पहुंच गई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई और इसके आस पास के क्षेत्रों में इस सप्ताह अच्छी बारिश होनी चाहिए।'' कल मौसम विभाग ने रात दस बजे तक शहर में 38.23 मिलीमीटर बारिश जबकि पश्चिमी उपनगरों में 15.50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी। पूर्वी उपनगरों में केवल 9.63 मिलीमीटर बारिश हुई।

इस बीच, चीन बारिश बढ़ाने और मौसम विभाग के कर्मचारियों को ‘क्लाउड सीडिंग' तकनीक का प्रशिक्षण देने के लिए सूखाग्रस्त राज्य में इस तकनीक को मुहैया कराने के लिए महाराष्ट्र सरकार से बातचीत कर रहा है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.