विजय दिवस पर डीजीपी ने किया जवानों को सम्मानित
गाँव कनेक्शन 17 Dec 2015 5:30 AM GMT

लखनऊ। विजय दिवस के अवसर पर 35वीं पीएसी वाहिनी में विजय दिवस समारोह का आयोजन हुआ, डीजीपी जगमोहन यादव सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने पीएसी बल के जवानों से मुलाकात की उनके उच्च कार्यो के लिए उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान पीएसी के जवानों ने माकड्रिल किया और अपनी तैयारियों को दिखाया। साथ ही उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा संचालित 1090 वुमन पॉवर लाइन के कार्यों को भी दिखाया।
जवानों को सम्मानित करते डीजीपी जगमोहन यादव।
माकड्रिल करते हुए पीएसी के जवान।
परेड में शामिल जवान।
रिपोर्टर - विनय गुप्ता
Next Story
More Stories