विजय माल्या के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बैंक, विदेश जाने पर रोक लगाने की मांग

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
विजय माल्या के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बैंक, विदेश जाने पर रोक लगाने की मांगGaon Connection

गाँव कनेक्शन नेटवर्क

नई दिल्ली। किंग ऑफ़ गुड टाइम्स कहे जाने वाले विजय माल्या की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। भारतीय स्टेट बैंक समेत 16 अन्य बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि विजय माल्या को देश से बाहर जाने की मंज़ूरी नहीं दी जानी चाहिए।

इससे पहले विजय माल्या ने पिछले महीने यूनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। पद से इस्तीफा देने के बाद एक बयान में माल्या ने कहा था कि वो ब्रिटेन जाकर बस जाएंगे ताकि वो अपने बच्चों के और करीब रह सकें। माल्या के इस बयान के बाद ही बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया था।

यूनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद ब्रिटिश कंपनी डियाजिओ विजय माल्या को 515 करोड़ रुपए देगी। यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी की शुरुआत विजय माल्या के परिवार ने की थी लेकिन अब इस पर वैश्विक शराब कंपनी डियाजियो का मालिकाना हक़ है।

विजय माल्या अपनी एयरलाइंस किंगफिशर को लेकर भी खासे विवादों में रहे हैं। माल्या के यूनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन पद से हटने से उनके और डियाजियो के बीच लंबे समय से चले आ रहा कारोबारी विवाद खत्म हो गया है। यूबी समूह की कंपनियों को दिए गए कर्ज में अनियमितताओं के आरोपों से यह विवाद पैदा हुआ था।

अब माल्या और उन्हें कर्ज देने वाले सभी बैंकों की निगाहें बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं। 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.