विश्व बैंक की जलवायु कार्य योजना से कृषि निवेशकों होगा फ़ायदा
गाँव कनेक्शन 8 April 2016 5:30 AM GMT

वॉशिंगटन (भाषा)। विश्व बैंक ने एक महत्वाकांक्षी जलवायु कार्य योजना की शुरुआत की है, जो विकासशील देशों को 30 गीगावॉट नवीकरणीय उर्जा बढ़ाने में, 10 करोड़ लोगों के लिए पूर्व चेतावनी प्रणालियां लाने में और कम से कम 40 देशों के लिए जलवायु के लिहाज़ से बेहतर छोटी कृषि निवेश योजनाएं विकसित करने में मदद करेगी।
जलवायु परिवर्तन कार्य योजना की जानकारी जारी करते हुए अधिकारियों ने कहा कि विश्व बैंक ने इस उद्देश्य को 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। इस योजना से दो सप्ताह पहले ही वैश्विक नेताओं ने न्यूयॉर्क में ऐतिहासिक पेरिस समझौते पर आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर किए हैं। विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कहा, ''पेरिस जलवायु समझौते के बाद, अब हमें भावी पीढ़ियों के लिए अपने घर की सुरक्षा करने के लिए साहसिक कदम उठाने की जरूरत है।''
उन्होंने कहा, ''हम नवीकरणीय उर्जा स्रोतों की दिशा में बढ़ने, ज्यादा कार्बन युक्त उर्जा स्रोतों को कम करने, हरित परिवहन प्रणाली विकसित करने और बढ़ती शहरी जनसंख्या के लिए टिकाउ, रहने लायक शहर बनाने में देशों की तत्काल मदद करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।'' इस असर को अधिकतम करने के लिए विश्व बैंक कार्य योजना के तहत देशों को राष्ट्रीय नीतियां बनाने में मदद करने और निजी क्षेत्र के निवेश का लाभ लेने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
India
More Stories