4 अप्रैल से 16 मई के बीच होंगे देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव

India

अमित सिंह

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन 5 राज्यों में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के अलावा केरल, असम और पुदुचेरी शामिल हैं। इन पांचों राज्यों में आज से चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। विधानसभा चुनाव 4 अप्रैल से शुरू होकर 16 मई को खत्म होंगे। 19 मई को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

चुनाव ऐलान की अहम बातें

-पांचों राज्यों में चुनाव नतीजों की घोषणा 19 मई को

-तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में एक चरण में 16 मई को मतदान

-पश्चिम बंगाल में 4, 17, 21, 25 अप्रैल और 5 मई को होगा मतदान

-असम में दो चरणों में 4 और 11 अप्रैल को होगा मतदान

-11 मार्च को 65 सीट के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी

-असम में दो चरणों में चुनाव होगा 

-अधिकारियों और फोर्स की मूवमेंट जीपीएस से ट्रैक की जाएगी

-चुनाव प्रक्रिया में आईटी और मोबाइल एप का इस्तेमाल होगा

-सभी राज्यों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गईं

-7 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से निकाले गए

-दिव्यांगों के लिए अलग से मतदान केंद्र बनाए जाएंगे 

-5 राज्यों की 824 विधानसभा सीटों पर होंगे मतदान

-ईवीएम से वोट डालने के बाद पहली बार स्लिप मिलेगी

-नोटा के लिए पहली बार सिंबल बनाए जाएंगे 

-पांच राज्यों में 17 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे

Recent Posts



More Posts

popular Posts