Gaon Connection Logo

आज से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू, ऐसे उठाए लाभ

India

नई दिल्ली: देशभर में आज से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू हो गई है। सरकार ने मोबाइल कंपनियों को ग्राहकों के लिए देशव्यापी ‘एमएनपी’ सुविधा देने के लिए 3 जुलाई की समयसीमा तय की थी। ‘एमएनपी’ के साथ ग्राहक देशभर में किसी भी राज्य में अपने पुराने नंबर के साथ स्थानांतरण कर सकते हैं।

आइये जानते हैं कि इस सुविधा का लाभ आप कैसे ले सकते हैं:-

1-  8 अंकों का कोड आ जाएगा। यूनिक कोड को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कंपनी के आउटलेट पर जमा करा दें।

2- इसके लिए आपके खाते से 19 रुपये का शुल्क काटा जाएगा। आपका पुराना बिल यदि बाकी होगा तो उसे भरना होगा, जिसके बाद नई सिम मिल जाएगी। इसके बाद SMS के जरिये आपको नेटवर्क शिफ्टिंग की जानकारी मिलेगी।

3- अगर आप पोर्टिंग के लिए आवेदन रद्द करना चाहते हैं तो इसके लिए 24 घंटे की समय सीमा तय है।

4- एयरटेल ने नेटवर्क पर 24 घंटे के भीतर नंबर पोर्ट तथा पोर्ट संबंधी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक नि:शुल्क रोमिंग कॉल जैसी सुविधा देने की घोषणा की है।

5- वोडाफोन कंपनी ने कहा कि यह सभी प्री-पेड और पोस्टपेड ग्राहकों पर लागू होगा।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...