नई दिल्ली। देश में दालों की महंगाई कम करने और दलहन की सप्लाई को बढ़ाने के लिए सरकार आयात में तेजी ला रही है। सरकार की ओर से दलहन के आयात के लिए अधिकृत कंपनी एमएमटीसी ने 1,000 टन अरहर आयात के लिए टेंडर जारी किया है।
टेंडर के मुताबिक आयातक को कम से कम 500 टन के आयात के लिए आवेदन देना होगा। 500 टन अरहर (एफएक्यू) की डिलिवरी 30 सितंबर से पहले गुजरात के कांडला पोर्ट पर देनी होगी और 500 टन की डिलिवरी कृष्णापटनम पोर्ट पर करनी होगी। अरहर सिर्फ 2015 में तैयार हुई या नवीनतम फसल का होना ज़रूरी है। 12 अगस्त तक कारोबारी अपना आवेदन दे सकते हैं।
पहले भी जारी हुआ था 10,000 टन आयात का टेंडर
इससे पहले भी सरकार ने जून अंत में 5,000 टन अरहर आयात के लिए टेंडर जारी किया है, जिसके सितंबर की शुरुआत में देश में पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा 5,000 टन उड़द के आयात के लिए जुलाई में टेंडर जारी किया गया है जो सितंबर मध्य तक देश में पहुंच जाएगा। जून के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दलहन की कीमतों को काबू में करने के लिए आयात को बढ़ाने का फैसला किया गया था। जिसके बाद सरकार 11,000 टन दलहन इंपोर्ट के लिए टेंडर जारी कर चुकी है। सरकारी एजेंसियों के अलावा निजी एजेंसियां भी अपने स्तर पर दलहन का इंपोर्ट कर रही हैं।