Gaon Connection Logo

गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने को बदायूं को मिले 2.82 करोड़ रुपए

India

बदायूं। गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने तथा खुले में शौच जाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए गंगा एक्शन प्लान के तहत बदायूं जि़ले में गंगा किनारे बसी 32 ग्राम पंचायतों में दो करोड़ 82 लाख 24 हज़ार की लागत से 2352 स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराने के लिए पैसा भेज दिया गया है।

विकास भवन स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी शम्भूनाथ एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रताप सिंह भदौरिया व सबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के मौजूदगी में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा, ”ग्राम प्रधान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए गाँव में शौचालयों का निर्माण निर्धारित मानक के अनुसार कराएं और प्रयास करें कि उनकों बकरी बांधने, भूसा तथा कण्डे आदि भरने के प्रयोग में न लाएं।”

जिलाधिकारी शम्भू नाथ ने कहा, ”सभी सरकारी विभागों की विभिन्न योजना पर आधारित एक पुस्तिका मुद्रित कराकर सभी 1038 ग्राम प्रधानों को वितरित कराई जाएगी, जिससे उन्हें सभी विभागों की योजनाओं की जानकारी रहे।” 

बैठक में मनरेगा के उपायुक्त आरपी सिंह ने कहा, ”मनरेगा योजना से कौशल विकास मिशनए आजीविका मिशन, विभिन्न पेंशन, इन्दिरा तथा लोहिया आवास योजना, कृषि सम्बंधी भूमि सुधार आदि योजनाओं को जोड़ा गया है। छह जनवरी से सर्वे कार्य शुरू कराया जाएगा।”

इन ग्राम पंचायतों को मिली राशि- 

ब्लाक दहगवां के अन्तर्गत 

ग्राम पंचायत दियोहरा शेखपुर में 70 शौचालयों के लिए 8.40 लाख।

मालपुर ततेरा में 64  के लिए 7.86 लाख।

मलसई युसुफपुर मुस्तहकम में 68 शौचालयों के लिए 8.16 लाख।

टोंटपुर करसरी में 90 के लिए 10.8 लाख।

ब्लाक कादरचैक के अन्तर्गत 

ग्राम पंचायत भूड़ा भदरौल में 109 शौचालयों के लिए 13.8 लाख।

गढिया गंगवार 60 के लिए 7.02 लाख।

मजरा गंगवरार में 85 के लिए 10.2 लाख।

ब्लाक सहसवान के अन्तर्गत

ग्राम पंचायत अब्बूनगर 70 के लिए 8.4 लाख।

औरंगाबाद टप्पा जामनी में 60 के लिए 7.2 लाख।

भीकमपुर टप्पा जामनी में 91 के लिए 10.92 लाख।

डकारा पुख्ता में 57 के लिए 6.84 लाख।

खरकबारी मानपुर पुख्ता में 66 के लिए 7.92 लाख।

नगला बर्न में 56 के लिए 6.72 लाख।

नरसैना में 50 के लिए 6 लाख।

नसीरपुर गेसू में 53 के लिए 6.36 लाख।

पालपुर में 62 के लिए 7.44 लाख।

रसूलपुर वेला में 51 के लिए 6.12 लाख।

सिठौलिया पुख्ता में 43 के लिए 5.16 लाख।

ब्लाक उझानी के अन्तर्गत

ग्राम पंचायत भैंसोरा में 45 के लिए 5.4 लाख।

चन्दनपुर पुख्ता में 43 के लिए 5.16 लाख।

हुसैनपुर पुख्ता में 155 के लिए 18.6 लाख।

ननाखेड़ा पुख्ता में 95 के लिए 11.4 लाख।

पिपरौल पुख्ता में 63 के लिए 7.56 लाख।

सराय स्वाले में 63 के लिए 7.56 लाख।

सरौता में 153 के लिए 18.36 लाख।

ब्लाक उसावा के अन्तर्गत

ग्राम पंचायत असमय रफतपुर में 93 के लिए 11.16 लाख।

अटैना पुख्ता में 82 के लिए 9.84 लाख।

भुण्डी में 40 के लिए 4.8 लाख।

खेड़ा जलालपुर खाम में 50 के लिए 6 लाख।

खेड़ा किशनी पुख्ता में 124 के लिए 14.88 लाख।

सिठौलिया खाम में 84 के लिए 10.08 लाख। 

ग्राम पंचायत टिकाई पुख्ता में 57 स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के लिए छह लाख 84 हजार की धनराशि ग्राम प्रधानों को दी गई। प्रति शौचालय की लागत 12 हजार रुपए की दर से धनराशि दी गई है।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...