Gaon Connection Logo

मथुरा में बैंक का कर्ज़ न चुका पाने वाले किसान ने की खुदकुशी

India

मथुरा (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले में शुक्रवार को एक किसान ने बैंक से लिया कर्ज न चुका पाने के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सौंख रोड पर जाम लगा दिया। थाना मगोर्रा प्रभारी राजकेशर यादव ने बताया, “बोरफा गाँव निवासी गोविंदराम (38 साल) दो सालों से लगातार हो रहे फसल के नुकसान से परेशान चल रहे थे। उनके ऊपर बैंक का 1 लाख 16 हजार रुपए बकाया था। कर्ज चुकाने का कोई जरिया न बन पाने से दुखी होकर उन्होंने शुक्रवार सुबह घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृत किसान की पत्नी मंजू ने बताया, “पति की मौत के बाद उन पर और भी ज्यादा संकट आ खड़ा हुआ है। दो बेटी शादी के लायक हैं और बेटा मात्र 6 साल का है। ऐसे में मैं अब अकेले गृहस्थी कैसे चलाऊं। वो इन समस्याओं को लेकर ही ज्यादा परेशान रहते थे।” गाँव के लोगों ने किसान परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने और कर्ज़ माफ़ी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। उधर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार ने परिवार को मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...