Gaon Connection Logo

ऑनलाइन होंगे एफसीआई के गोदाम, अनाज की बर्बादी पर लगेगी लगाम

India

नई दिल्ली(भाषा)। सरकार इस हफ्ते से फूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया के 30 गोदामों को ऑनलाइन करने की योजना बना रही है। सरकार की ऑनलाइन प्रणाली शुरु होने के बाद अनाज की बर्बादी को कम किया जा सकेगा। खाद्यानों की खरीद और वितरण के लिए एफसीआई देश की अहम एजेंसी है। अनाज खराब होने, भंडारण और परिवहन  में नुकसान की वजह से एफसीआई को बड़ी मात्रा में वित्तीय घाटा उठाना पड़ रहा है।

आसान होगी अनाज की निगरानी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन प्रणाली शुरू होने के बाद एफसीआई के गोदामों में अनाज के आने और उसकी निकासी की प्रक्रिया स्वचालित हो जायेगी, जिससे चोरी और गड़बड़ी पर लगाम

लगेगी। इससे डिपो के परिचालन की क्षमता बढ़ेगी।

540 गोदामों को ऑनलाइन करने की योजना

एफसीआई के पास देशभर में 2,000 के करीब गोदाम हैं जिसमें किराए पर लिए गए गोदाम भी शामिल हैं। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “एफसीआई के गोदाम इस सप्ताह आनलाइन हो जाएंगे। शुरुआत में एफसीआई के स्वामित्व वाले 30 गोदामों को ऑनलाइन प्रणाली के तहत लाया जायेगा। यह प्रणाली इसी सप्ताह शुरु कर दी जायेगी।”

जुलाई तक एफसीआई के स्वामित्व वाले 540 गोदामों को आनलाइन कर दिया जायेगा और बाद में किराए वाले गोदामों को भी ऑनलाइन प्रणाली  के तहत लाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। इस काम के लिए साफ्टवेयर विकसित किया गया है और इसका परीक्षण आंध्र प्रदेश के एक-दो डिपो में किया गया है।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...