Gaon Connection Logo

राहुल गांधी ने संसद में उठाया किसानों का मुद्दा

India

नई दिल्ली (भाषा)। राहुल गांधी ने बेमौसम बारिश और ओले से किसानों को हुए नुकसान का मुद्दा सोमवार को संसद में उठाया।

राहुल गांधी ने सरकार से इस मामले में जल्द से जल्द कदम उठाने की अपील की। सोमवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होते ही राहुल गांधी ने इस विषय को उठाया। राहुल गांधी ने कहा, “बैमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण उत्तर भारत में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। सरकार जल्द से जल्द राहत प्रदान करने की दिशा में कदम उठाये। प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान के आंकलन के लिए केंद्रीय टीम भेजी जाए और सदन में कृषि मंत्री बयान दें।”

राहुल ने कहा कि पिछली बार की तरह किसानों को राहत प्रदान करने में कोई देरी नही होनी चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि ये गंभीर मुद्दा है। जैसे ही उन्हें इस बारे में जानकारी मिली उन्होंने कृषि मंत्री से बातचीत की। “कृषि मंत्री राधामोहन सिंह संबंधित राज्यों से सम्पर्क बनाये हुए हैं, कृषि मंत्री आज या कल इस विषय पर बयान देंगे।” बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण उत्तर भारत में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं और किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...