Gaon Connection Logo

सरकारी अस्पतालों के बाहर खुलेंगे जेनेरिक मेडिकल स्टोर

India

नई दिल्ली। आम लोगों को सस्ती दवा मुहैया कराने के लिए सरकार सरकारी अस्पतालों के बाहर जेनेरिक स्टोर खोलने जा रही है। ये स्टोर अस्पताल परिसर में या परिसर के बाहर भी खोले जा सकते हैं। सरकार की तरफ से स्टोर खोलने में आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।रसायन व उर्वरक मंत्रालय के मुताबिक सरकार जन औषधि दुकान स्थापित करने के लिए फर्निशिंग व स्थापना लागत के रूप में एक बार में ढाई लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराएगी। चालू वित्त वर्ष यानी 2015-16 के दौरान कम से कम 200 जन औषधि स्टोर खोलने की योजना है।

मंत्रालय के मुताबिक स्टोर खोलने की सहायता राशि जन औषधि योजना के तहत दी जाएगी। जन औषधि योजना के अंतर्गत जन औषधि स्टोर चलाने के लिए सरकारी अस्पताल परिसर या अन्य उचित स्थान पर जगह राज्य सरकारें उपलब्ध कराएंगीं। मंत्रालय के मुताबिक प्रत्येक दवा के अधिकतम खुदरा मूल्य में बिक्री मूल्य पर 16 प्रतिशत का मार्जिन होता है। इसके अलावा स्टोर खोलने वालों को कुल बिक्री राशि पर 8 फीसदी प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। मंत्रालय के मुताबिक अभी 16 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 182 जन औषधि स्टोर खोले गए हैं। एम्स, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले प्रमुख अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में जन औषधि स्टोर खोले जाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...