वोटर कार्ड पाकर खिले चेहरे, डीएम लखनऊ को मिला सम्मान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
वोटर कार्ड पाकर खिले चेहरे, डीएम लखनऊ को मिला सम्मानगाँव कनेक्शन

लखनऊ। लखनऊ जिले की कल्पना शुक्ला (18 वर्ष) इस वर्ष पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी। कल्पना अपने परिवार में वोट डालने वाली सबसे छोटी मतदाता है लेकिन इसके बावजूद उसे यह पता है कि अपने मतदान का प्रयोग कैसे सही तरीके से किया जाए और किसके लिए किया जाए।

कल्पना बताती हैं, ''आज गाँवों में लोग बिना कुछ सोचे समझे चुनाव में खड़े प्रत्याशी को चुन लेते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। हमें बहुत ध्यान देकर अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए।’’

प्रदेश में मतदाता जागरूकता क्षेत्र में सबसे अच्छा काम दिखाने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2016 में अलग अलग जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को सम्मानित किया गया व पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करने वाले युवाओं को उनका वोटर आईडी कार्ड दिया गया।

राजधानी लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मनाए गए राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2016 पर विशेष रूप से लखनऊ के डीएम राजशेखर व कई जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल की तरफ से 25,000 रूपए धनराशि का चेक व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयुक्त ने समारोह में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों समेत स्कूली बच्चों को मतदान जागरूकता शपथ भी दिलवाई।

पहली बार अपने मत का प्रयोग करने वाले अल्तमश हुसैन खान 18 ने अपने वोट को सार्थक बनाने का तरीका बताते हुए कहा, ''अब इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में किसी भी प्रत्याशी को न चुनने का भी विकल्प होता है। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आप का वोट सफल नहीं होगा तो आप इस विकल्प को चुन सकते हैं।’’

राष्ट्रीय मतदाता दिवस में प्रदेश के कई स्कूलों से आए छात्रों ने मतदान जागरूकता झांकियां भी लगाईं, जिनमें लोगों को अपने मतदान का सही तरह से प्रयोग करने के बारे में बताया गया। 

लखनऊ के सिटी एकडेमी डिग्री कॉलेज से आई छात्रा प्रियंका दिक्षित 17 ने बताया, ''आज के जमाने में जितना जरूरी वोट डालना है उतना ही जरूरी चुनाव में खड़े प्रत्याशियों को जनता के प्रति अपना दायित्व समझना। अगर जनता उन्हें जीत दिलाती है तो ये उनका नैतिक कर्तव्य है कि वो भी जनता की आशाओं पर खरा उतरें।’’

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.