वृंदावन की विधवाओं को सीएम अखिलेश यादव का होली गिफ्ट
गाँव कनेक्शन 24 March 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वृंदावन की विधवा महिलाओं को होली का तोहफ़ा देते हुए उनके आश्रमों में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने का ऐलान किया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वृंदावन के विधवा आश्रमों में जल शोधन प्रणाली, केंद्रीयकृत सौर वॉटर हीटर, सौर उर्जा संयंत्र और कमरों के लिये वॉटर कूलर जैसी सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इन सुविधाओं की घोषणा समाज के दुर्बल, निराश्रित और संसाधनहीन वर्गों के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धताओं के मद्देनजर की है।
Next Story
More Stories