Dec 16, 2025
भारत दुनिया में अंडा उत्पादन में दूसरे नंबर पर है, 5 साल में अंडा उत्पादन में 33% की बढ़ोतरी हुई है मतलब, बाज़ार तैयार है… बस आपको शुरू करना है।
Credit: Gaon Connection Network
चूजों के लिए साफ, सूखा और गर्म बाड़ा, फर्श पर भूसी/चूरा बिछाएँ, चूजों को शिकारियों से बचाएँ, साफ पानी और शुरुआती स्टार्टर फीड दें
Credit: Gaon Connection Creatives
बांस, लकड़ी और पॉलिथीन से कम बजट में बाड़ा बन जाता है, बस इतना हो कि मुर्गियाँ आराम से घूम सकें और रात में सुरक्षित रह सकें।
Credit: Gaon Connection Creatives
खुले में घूमने वाली मुर्गियाँ खुद भी भोजन ढूँढती हैं। इसके साथ दें, मक्का, ज्वार, टूटा चावल, अजोला, सहजन पत्तियाँ और रसोई के बची सब्ज़ियाँ
Credit: Gaon Connection Creatives
मुर्गियाँ अपने वजन का दोगुना पानी पीती हैं। अगर 2 दिन पानी न मिले, अंडा देना बंद कर देती हैं। इसलिए साफ, ठंडा पानी हमेशा रखें।
Credit: Gaon Connection Network
मारेक, रानीखेत, फाउल पॉक्स जैसी बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण कराना न भूलें। स्वस्थ मुर्गी = ज़्यादा अंडे = ज़्यादा कमाई।
Credit: Gaon Connection Creatives
कौन सी मुर्गी कितने अंडे दे रही है? किसको टीका लगा? रोज़ का छोटा रिकॉर्ड आपके भविष्य की कमाई तय करता है।
Credit: Gaon Connection Creatives
मुर्गी पालन शुरू करने से पहले अपने आसपास की हाट/स्थानीय बाज़ार पहचानें। अंडे और मांस दोनों की अच्छी मांग रहती है।
Credit: Gaon Connection Creatives
CARI और कई संस्थानों ने बेहतर देसी नस्लें तैयार की हैं। वैज्ञानिक सलाह लेकर ही नस्ल चुनें, यही आपकी कमाई बढ़ाएगा।
Credit: Gaon Connection Creatives
📩 carisupply01@gmail.com, 📞 +91-7417043972 / +91-7500394137- ट्रेनिंग भी मिलती है, शुरुआत का सही रास्ता यही है।
Credit: Gaon Connection Creatives
Thanks For Reading!