यश भारती सम्मान पाने वालों को मिलेगी पेंशन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यश भारती सम्मान पाने वालों को मिलेगी पेंशन

लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने यश भारती एवं पद्म सम्मान पाने वाले लोगों को पचास हजार रुपए मासिक पेंशन देने का फैसला किया है यह पेंशन जरूरतमंद लोगों को ही दिया जाएगी तथा पेंशन पाने के लिए एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने हमेशा प्रतिभा और योग्यता का सम्मान किया है। मीडिया अथवा अन्य स्रोतों के जरिए पूर्व में ऐसे मामले संज्ञान में आए कि बहुत से सम्मानित व्यक्ति आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे जरूरतमन्द लोगों की आर्थिक मदद करने के लिए ही यह पेंशन योजना संचालित होगी। यह पेंशन स्वतः नहीं प्रदान की जाएगी। पेंशन प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति को निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा, जिसके बाद उसे पेंशन प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि अपनी उपलब्धियों और हुनर की बदौलत प्रदेश का नाम रौशन करने वाली प्रतिभाओं के सम्मान व गरिमा को बनाए रखने के मकसद से राज्य सरकार ने यश भारती पुरस्कार तथा पद्म सम्मान से अलंकृत महानुभाव को पचास हजार रुपए की मासिक पेंशन देने का फैसला लिया है। पेंशन योजना का लाभ जरूरतमन्द पात्र व्यक्तियों को ही प्रदान किया जाएगा। 

यश भारती सम्मान से सम्मानित अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि सरकार के इस फैसले का स्वागत करता हूँ लेकिन मेरे परिवार का कोई सदस्य यह पेंशन नहीं लेगा अमिताभ बच्चन के परिवार में कुल तीन लोगों को यश भारती सम्मान मिला हैउन्होंने कहा कि मेरे परिवार को मिलने वाली पेंशन की राशि को गरीबों से जुड़ी योजनाओं में व जरूरतमंद को दी जाए इस सम्बंध में मैं मुख्यमंत्री से बात भी करूँगा

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.