यूपी के 12 शिक्षा अधिकारियों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
यूपी के 12 शिक्षा अधिकारियों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कारगाँव कनेक्शन

लखनऊ। शिक्षा में नए आयाम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के 12 शिक्षाधिकारियों को स्मृति ईरानी ने सम्मानित किया। इन अधिकारियों को राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार-2015 के अवार्ड से नवाजा गया। इनमें तीन बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं।

सूची में सबसे पहला नाम सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय में तैनात वरिष्ठ विशेषज्ञ मुकेश कुमार सिंह का है, जो पूर्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव में तैनात थे। जहां उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने, आकांक्षा समिति के सहयोग से सोलर लालटेन बंटवाने, सोलर प्लांट की स्थापना से लेकर बंद पड़े 470 परिषदीय विद्यालयों को खुलवाकर उसमें कम से कम दो-दो शिक्षकों की तैनाती करने तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों को 30 जून को ही जीपीओ आदि का समय से भुगतान करने जैसे कई अच्छे कार्य किए। पुरस्कार पाने की सूची में बीएसए बांदा ओपी त्रिपाठी, बीएसए अशोक कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आनंद नगर रायबरेली, वीरेंद्र कुमार कनौजिया सहित कई अन्य के नाम भी शामिल हैं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.