बडी फॉर स्टडी ग्रामीण छात्रों को दे रहा है आगे बढ़ने का सुनहरा मौका 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बडी फॉर स्टडी ग्रामीण छात्रों को दे रहा है आगे बढ़ने का सुनहरा मौका प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ। ग्रामीण भारत में जहां आज भी बहुत सारे विद्यार्थी सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे में बडी फॉर स्टडी संस्था जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने में काफी मदद कर रही है।

राष्ट्रीय विद्यालय स्तर

छात्रवृत्ति: लॉरियल इंडिया फॉर यंग वुमन इन साइंस स्कॉलरशिप 2017

विवरण: साइंस फिज़िक्स, कैमिस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी (पीसीएम, पीसीबी) विषयों के साथ वर्ष 2017 12वीं की परीक्षा 85 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाली मेधावी छात्राओं को लॉरियल इंडिया द्वारा साइंस विषयों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

मानदंड: 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राएं जिनकी पारिवारिक आय 4,00,000 लाख रुपए से अधिक न हो।

कैसे करें आवेदन: ऑनलाइन के साथ-साथ डाक द्वारा इस पते पर आवेदन भेजा जा सकता हैः- बडी4स्ट्डी, एच-140, सुइट नंबर 406,चौथा तल, सेक्टर-63, नोएडा, उत्तर प्रदेश 201307

राशि/लाभ: डिग्री पूरी करने के लिए चार किश्तों में 2,50,000 रुपए दिए जाएंगे।

अंतिम तिथि: 10 जुलाई, 2017

आवेदन लिंक: http://www.b4s.in/gaon/LIF6

अंतर्राष्ट्रीय स्तर

छात्रवृत्ति: एफएईए(FAEA) स्कॉलरशिप 2017-18

विवरण: शैक्षिक सत्र 2017-18 में आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, मेडिकल, इंजीनियरिंग या फिर अन्य् टेक्नीकल या प्रोफेशनल ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी भारत हैवी इलेक्ट्रीकल लिमिटेड (बीएचईएल) के तत्वाधान में एफएईए (फाउंडेश्न फॉर अकैडमिक एक्सीलेंस एंड ऐक्सेस) द्वारा दी जा रही इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता: भारत के किसी भी शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास और उल्लेखित विषयों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम के पहले वर्ष में दाखिला ले चुके हों।

कैसे करें आवेदन: ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

राशि/लाभ: ट्यूशन फीस, हॉस्टल खर्च के अलावा किताब, कपड़े, यात्रा आदि खर्च के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

अंतिम तिथि: 30 जून, 2017

आवेदन लिंक: http://www.b4s.in/gaon/FS16

अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्तर

छात्रवृत्ति: ग्रिफ़िथ यूनिवर्सिटी एक्सिलेंस स्कॉलरशिप ऑस्ट्रेलिया-2017

विवरण: वर्ष 2017 में 12वीं पास भारतीय विद्यार्थी शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी से मेडिकल साइंस, ऑरल हेल्थ इन डेंटल टेक्नोलॉजी, एर्क्साइज़ साइंस, न्यूट्रिश्यिन एंड डायटेटिक्स, फार्मेसी और साइंस एडवांस विद ऑनर्स में बेचलर्स डिग्री करना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं।

मानदंड: 12वीं कक्षा में 80% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जो अंग्रेजी में पारंगत हों।

राशि: छात्रवृत्ति के रूप में दो किश्तों में 10,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दिए जाएंगे।

कैसे करें आवेदन: ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होगा।

अंतिम तिथि: 30 जून, 2017

आवेदन लिंक: http://www.b4s.in/gaon/GUE0

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.