दसवीं से लेकर पीजी तक के विद्यार्थी उठा सकते हैं स्कॉलरशिप का लाभ 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
दसवीं से लेकर पीजी तक के विद्यार्थी उठा सकते हैं स्कॉलरशिप का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कम्बाइंड काउन्सलिंग बोर्ड, दिल्ली द्वारा कॉलेज ट्रस्ट के सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। “कंबाइंड काउन्सलिंग बोर्ड स्कॉलरशिप 2018” के तहत कमजोर पारिवारिक आर्थिक स्थिति व शिक्षण संस्थानों की अधिक फीस के कारण आगे की शिक्षा ग्रहण कर पाने में असमर्थ विद्यार्थियों को आर्थिक मदद प्राप्त होगी।

यह स्कॉलरशिप 10वीं, 12वीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन का कोई भी कोर्स कर रहे या परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए है। इस स्कॉलरशिप के लिए देश के 27 राज्यों जैसे- छत्तीसगढ़, झारखण्ड, असम, अरुणांचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड,राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, हिमांचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक, गोवा, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

मानदंड

  • विद्यार्थी के पास पिछली परीक्षा पास करने का प्रमाण-पत्र (अंकसूची या डिग्री) हो।
  • विद्यार्थी ने कम से कम 33 से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।

लाभ/ईनाम

  • विद्यार्थी को 70 प्रतिशत स्कॉलरशिप सीसीबी द्वारा प्रतिवर्ष प्राप्त होगी।
  • इसके अतिरिक्त विद्यार्थी को 30 प्रतिशत स्कॉलरशिप राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
  • इस स्कीम के तहत कोर्स व उसकी अवधि के आधार पर विद्यार्थी को स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त होगा।

अन्य जानकारी

एडमिशन के लिए विद्यार्थी को ऑनलाइन फॉर्म भरकर काउन्सलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा, जहाँ से वे कॉलेज के लिए अलॉटमेंट लेटर प्राप्त कर पाएँगे, इस लेटर के साथ विद्यार्थी को निर्धारित तिथि पर स्वयं द्वारा चुने गए कॉलेज में उपस्थित होना पड़ेगा।

काउंसलिंग के समय विद्यार्थी को निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने होंगे

  • पूर्व परीक्षा की अंकसूची
  • बैंक का नाम, ब्रांच व अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ की दो फोटो

कॉलेज में एडमिशन के समय विद्यार्थी को नीचे दिए गए दस्तावेज साथ लाने होंगे

  • कम्बाइंड काउन्सलिंग बोर्ड (सीसीबी) से प्राप्त अलॉटमेंट लेटर
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट की मूल कॉपी
  • आयु प्रमाण पत्र (10वीं की अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र)
  • पिछली पास की गई परीक्षा की अंकसूची
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पिछले संस्थान से प्राप्त चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति
  • पासपोर्ट साइज़ की आठ फोटो

अंतिम तिथि

20 मई 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन कैसे करें

आवेदन करने के लिए (आवेदन हेतु लिंक) या हमारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो करें।

http://www.buddy4study.com/scholarship/combined-counseling-board-scholarship-2018

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

http://www.b4s.in/Gaon/CCB1

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.