अगर आप पाना चाहते हैं छात्रवृत्ति तो यहां करें आवेदन

इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी व फार्मेसी के क्षेत्र में मेधावी पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी जो ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय पीएचडी करने के इच्छुक हों, वे उल्लेखित स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

mohit asthanamohit asthana   31 May 2018 8:43 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अगर आप पाना चाहते हैं छात्रवृत्ति तो यहां करें आवेदन

अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ.ना चाहते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति है खराब तो बडी फार स्टडी से छात्रवृत्ति लेकर अपने सपनों को कर सकते हैं साकार...


राष्ट्रीय स्तर

छात्रवृत्ति एआईसीटीई- नेशनल डोक्टोरल फैलोशिप स्कीम 2018

विवरण - इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी व फार्मेसी के क्षेत्र में मेधावी पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी जो ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय पीएचडी करने के इच्छुक हों, वे उल्लेखित स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मानदंड- विद्यार्थी के उल्लेखित क्षेत्र में ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन में 7.5 या 75 प्रतिशत स्कोर हो, उल्लेखित संस्थान में दाखिला लिया हो, पिछले 5 वर्षों में जीएटीई/जीपीएटी की परीक्षा पास की हो, 31 अगस्त 2018 को उम्र 30 वर्ष से कम हो, वे आवेदन के पात्र हैं।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति/लाभ- विद्यार्थी को 28000 रुपए मासिक भत्ता, आवासीय भत्ता व 15000 रुपए प्रतिवर्ष आकस्मिक भत्ता प्राप्त होगा।

अंतिम तिथि- 10 जून, 2018

आवेदन हेतु लिंक- http://www.b4s.in/Gaon/ADF1

राष्ट्रीय स्तर

छात्रवृत्ति- फुलब्राइट नेहरु मास्टर्स फैलोशिप 2019-20

विवरण- भारतीय ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी जो यूएस के कॉलेज और यूनिवर्सिटी से आर्ट एंड कल्चर मैनेजमेंट, एनवायरनमेंट साइंस, हायर एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन, इंटरनेशनल लीगल स्टडीज, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन आदि के क्षेत्र में मास्टर डिग्री प्रोग्राम करने के इच्छुक हों, वे उल्लेखित स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सकते हैं ।

मानदंड- विद्यार्थी के ग्रेजुएशन में 55 प्रतिशत अंक हों, नेतृत्व क्षमता व सामुदायिक सेवा के गुण के साथ अंग्रेजी में दक्ष हों व न्यूनतम तीन वर्ष का प्रोफेशनल कार्यानुभव हो, वे आवेदन के पात्र हैं।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति/लाभ- विद्यार्थी को वीजा सहायता, हवाई यात्रा, ट्यूशन फीस, रहने हेतु खर्च व अन्य लाभ प्राप्त होंगे।

अंतिम तिथि- 15 जून, 2018

आवेदन हेतु लिंक- http://www.b4s.in/Gaon/FNM5


अंतर्राष्ट्रीय स्तर

छात्रवृत्ति- जेपेनीज़ गवर्नमेंट (इमईएक्सटी) स्कॉलरशिप फॉर अंडरग्रेजुएट्स 2018-19

विवरण- 12वीं कक्षा पास कर चुके मेधावी विद्यार्थी जो जापान की यूनिवर्सिटी से सोशल साइंस, ह्यूमेनिटीस और नेचुरल साइंस के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हों वे जापानी सरकार द्वारा समर्थित इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

मानदंड- 12वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थी जिनका जन्म 2 अप्रैल 1994 से 1 अप्रैल 2002 के बीच हुआ हो, वे आवेदन के पात्र हैं।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति/लाभ- इस स्कॉलरशिप के तहत विद्यार्थी को ट्यूशन फीस में पूरी छूट, प्रतिमाह 117,000 जापानी येन की राशि व हवाई यात्रा खर्च भी प्राप्त होगा।

अंतिम तिथि- 15 जून, 2018

आवेदन हेतु लिंक- http://www.b4s.in/Gaon/JGS1

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.