स्कॉलरशिप से करें यूसीसी आयरलैंड से ग्रेजुएशन व मास्टर्स डिग्री
गाँव कनेक्शन 18 April 2018 5:39 PM GMT

वर्ष 2018 में 12वीं की परीक्षा पास करने वाले भारतीय मेधावी विद्यार्थी या ग्रेजुएशन डिग्री पूरी करने वाले विद्यार्थी जो आगे की शिक्षा के लिए विदेशी विश्वविदयालय जाना चाहते हैं। वे विद्यार्थी आयरलैंड की तीसरी बेस्ट यूनिवर्सिटी कॉलेज कॉर्क में 4 वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री व मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम में दाखिले के लिए साइंस विषयों के साथ ग्रेजुएशन व एकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, इनोवेशन इनफार्मेशन सिस्टम, फ़ूड साइंस, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग, इनोवेशन विषयों में पीजी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय मेधावी विद्यार्थी तय मानदंडों के तहत स्कॉलरशिप के लिए 30 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित विद्यार्थी को यूसीसी में डिग्री पूरी करने के बाद दो वर्ष का वर्क पर्मिट भी मिलेगा।
मानदंड
ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थियों के लिए
- 12वीं कक्षा में मैथ में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।
- आईईएलटीएस में 6 से 7 की रेंज में स्कोर किया हो
पोस्ट ग्रेजुएशन वाले विद्यार्थियों के लिए
- 10वींए 12वीं व ग्रेजुएशन में 65 प्रतिशत से अधिक अंक हों यदि ग्रेजुएशन के पढ़ाई चल रही हो तो पिछले सेमेस्टर की मार्कशीट मान्य होगी।
- 6.5 से 7 के मध्य आईईएलटीएस स्कोर हो।
प्रेसिडेंशियल स्कॉलरशिप हेतु अंडर ग्रेजुएटए पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए
- ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थी ने 10वींए 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।
- पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थी ने 10वींए 12वीं और ग्रेजुएशन में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हों।
- आईईएलटीएस के 6 बेंड्स में स्कोर 6.5 हो या टीओईएफएल का स्कोर 95 हो।
लाभ/ईनाम
कोर्स के आधार पर स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त होगा जो इस प्रकार है...
अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए फीस में 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक छूट प्राप्त होगी व क्वेर्सेस या प्रेसिडेंशियल स्कॉलरशिप में ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
बिजनेस और लॉ के विद्यार्थियों के लिए 3000 यूरो की राशि प्राप्त होगी।
आयरलैंड पोस्ट स्टडीज में दो वर्ष हेतु कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।
अंतिम तिथि
30 अप्रैलए 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए ;आवेदन हेतु लिंकद्ध या हमारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो करें।
http://www.buddy4study.com/scholarship/ucc-ireland-meritorious-scholarship-2018
ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories