12वीं पास व ग्रेजुएट विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप द्वारा मलेशिया से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
12वीं पास व ग्रेजुएट विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप द्वारा मलेशिया से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसरछात्रों को मलेशिया में शिक्षा करने का मिल सकता है मौका।

मलेशिया से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक ऐसे मेधावी विद्यार्थी जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2017-18 या इससे पिछले वर्ष में 12वीं कक्षा पास की हो या ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो वे मिनिस्ट्री ऑफ हायर एजुकेशन द्वारा समर्थित एजुकेशन मलेशिया स्कॉलरशिप 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस स्कॉलरशिप के तहत विद्यार्थी को मलेशिया की पब्लिक और प्राइवेट यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा। आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को इसी माह 29 अप्रैल को दिल्ली स्थित लीला होटल में 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित यूनिएजेंट एनुअल समिट में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा जहाँ स्कॉलरशिप हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए साक्षात्कार देकर किसी भी मलेशियन यूनिवर्सिटी का ऑफर लेटर प्राप्त करना होगा। इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थी से कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

मानदंड

  • ग्रेजुएशन के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थी ने 12वीं कक्षा 85 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो।
  • मास्टर्स डिग्री के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थी ने ग्रेजुएशन में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।
  • विद्यार्थी अंग्रेजी में दक्ष (लेवल सी 1) हो।

लाभ/ईनाम

चयनित 5 विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में 100 प्रतिशत की छूट व 100 विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।

अन्य जानकारी

युनिएजेंट एनुअल समिट में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थी निम्नलिखित दस्तावेज साथ लेकर आएं।

  • 10वीं की मूल अंकसूची
  • 12वीं प्री-बोर्ड की मूल अंकसूची (ग्रेजुएशन के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थियों हेतु)
  • 12वीं की मूल अंकसूची
  • ग्रेजुएशन की मूल अंकसूची (मास्टर्स डिग्री के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थियों हेतु)
  • अंग्रेजी में दक्षता का प्रमाण पत्र (यदि हो)
  • पहचान पत्र की मूल प्रति (आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस)

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक (आवेदन हेतु लिंक) पर क्लिक करें या हमारी ऑफिशियल वेबसाइट http://www.buddy4study.com/scholarship/education-malaysia-scholarship-2018 पर जाएं व प्रक्रिया को फॉलो करें।

आवेदन हेतु अंतिम तिथि

आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल 2018 है।

आवेदन हेतु लिंक

http://www.b4s.in/Gaon/EMS3

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.