BSF में नौकरी का मौक़ा, 12वीं पास करें अप्लाई
गाँव कनेक्शन 20 Dec 2016 8:33 PM GMT

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) और हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्टेरियल) पदों के लिए आवेदन मांगा है। कुल 157 पदों के लिए BSF बहाली करेगी।
आवेदन डिटेल्स
पोस्ट: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर): 36
हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्टेरियल): 121
योग्यता: 12वीं पास होना जरूरी। स्टेनोग्राफर के लिए शॉर्टहैंड राइटिंग स्पीड 80 वर्ड प्रति मिनट हो।
हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्टेरियल) के लिए टाइपिंग स्पीड 35 (अंग्रेजी) और 30 (हिन्दी) शब्द प्रति मिनट हो।
उम्र सीमा: अधिकतम 25 साल
चयन प्रक्रिया: रीटेन टेस्ट और स्किल टेस्ट
आवेदन कैसे करें: www.davp.nic.in पर जाकर अप्लाई करें।
आवेदन की आखिरी तारीख: 31 दिसंबर 2016
Next Story
More Stories