यूपी में मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 16 अप्रैल से, किन्नर भी होंगे शामिल
Ajay Mishra 30 March 2018 4:43 PM GMT

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी हो गया है। 16 अप्रैल से दो पालियों में शुरू होने वाली परीक्षाएं 28 अप्रैल तक चलेंगी।
कन्नौज के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया, ‘‘मुंशी और मौलवी की परीक्षाएं सुबह आठ बजे से 11 बजे तक चलेंगी। वहीं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आलिम फारसी, आलिम अरेबिक की परीक्षाएं संपन्न होंगी। इसी तरह कामिल फारसी और अरेबिक प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से तीन घंटे में संपन्न होंगी।’’
ये भी पढ़ें- एक मदरसा जहां उर्दू के साथ पढ़ाई जाती है संस्कृत
उन्होंने आगे बताया, ‘‘ दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच ही फाजिल अदब अरेबिक, फाजिल दीनियात सुन्नी/सिया, फाजिल माकूलात व फाजिल आदाब माकूलात (प्रथम और द्वितीय) की परीक्षाएं होंगी।’’
कन्नौज से 19 केंद्रों की सूची मदरसा बोर्ड परीक्षाओं के लिए भेजी गई है। इसमें 18 एडेड इंटर कालेज और एक राजकीय महिला डिग्री कालेज है। एक-दो दिन में सूची फाइनल होकर आ जाएगी। कन्नौज में कुल 8,534 परीक्षार्थी हैं।
वर्ष 2018 की परीक्षाओं में कुल 2,95,825 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें पुरुष1,56,562 और 1,39,239 महिला परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस साल 24 ट्रांसजेंडर (किन्नर) भी परीक्षा में शामिल होंगे।राहुल गुप्त,रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा बोर्ड
इटावा जिले का भी प्रभार देख रहे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह का कहना है, ‘‘इटावा में 764 परीक्षार्थी हैं। इटावा और जसवंतनगर के जीजीआईसी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां दो ही केंद्र की सूची बोर्ड को भेजी गई थी, जिनके स्वीकृत होने की पूरी संभावना है।’’
ये भी पढ़ें- मदरसा शिक्षा परिषद के नए वेबपोर्टल की हुई शुरुआत
More Stories