कृषि क्षेत्र में व्यापार शुरू करने का युवाओं के पास सुनहरा माैका, छह हफ्ते के ऑनलाइन प्रशिक्षण से सीख सकते हैं बारीकियां

युवाओं को रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर आया है। कृषि सेक्‍टर के माध्यम से ग्रामीण युवाओं में रोजगार उत्‍पन्‍न करने के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस कोर्स को करने के लिए पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं क्‍योंकि इसका रजिस्ट्रेशन बिल्‍कुल मुफ्त है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कृषि क्षेत्र में व्यापार शुरू करने का युवाओं के पास सुनहरा माैका, छह हफ्ते के ऑनलाइन प्रशिक्षण से सीख सकते हैं बारीकियां

लखनऊ। युवाओं को रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर आया है। कृषि सेक्‍टर के माध्यम से ग्रामीण युवाओं में रोजगार बढ़ाने के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस कोर्स को करने के लिए पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं क्‍योंकि इसका रजिस्ट्रेशन बिल्‍कुल मुफ्त है। यह कोर्स 11 जून 2019 से शुरू होगा, जो मात्र 6 सप्ताह में खत्‍म भी हो जाएगा। इसके बाद एक प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। यहांं Massive open Online course के माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

कोर्स का नाम...

-कृषि उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण युवाओं में रोजगार सृजन।

कोर्स शुरू होने की तिथि...

-11 जून 2019

कोर्स की अवधि...

-6 सप्ताह।

रजिस्ट्रेशन...

-नि:शुल्‍क।

कौन कर सकता है कोर्स...

-कम्प्यूटर तथा स्मार्टफोन का प्रयोग करने वाला व्यक्ति

-कृषि उद्यमी

-ग्रामीण युवक एवं युवतियां

-ग्रामीण स्तरीय अधिकारी एवं पत्रकारिता से संबंधित

-महाविद्यालय/विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं

ये है कोर्स...

-उद्यमिता एवं उद्यमशीलता प्रेरणा प्रशिक्षण (ऑन्टरप्रेनोरियल मोटिवेशनल ट्रेनिंग)

-संभावित कृषि उद्यम

-वित्तीय प्रबंधन और परियोजना निर्माण

-उद्यम प्रबंधन

-बाजार प्रबंधन

क्‍या सीखेंगे...

-उद्यमिता के मूलभूत सिद्धांत

-स्वयं को पहचानना एवं प्रबंधन

-व्यक्तिगत क्षमता विश्लेषण

-उद्यमशीलता के अवसरों का आकलन एवं एक सफलतम उद्यम का सृजन

-कृषि आधारित विभिन्न उद्यमों की समझ एवं उसका प्रयोग

-वित्तीय प्रबंधन के साथ सफल परियोजना निर्माण में निपुण

-बाजार प्रबंधन के तहत उपभोक्‍ता व्यवहार एवं अपने उत्पाद की पैकेजिंग, ब्रांडिंग और उत्पाद की प्रचार-प्रसार करने में निपुण

प्रमाणपत्र

एजीमूक कोर्स को कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग, कनाडा, सेंटर फॉर कंटीन्यूइंग एजुकेशन, आई. आई. टी., कानपुर एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर द्वारा चलाया जा रहा है। इस कोर्स में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभागिता एवं पात्रता के आधार पर कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग, कनाडा, सेंटर फॉर कंटीन्यूइंग एजुकेशन, आई. आई. टी. कानपुर एवं बिहार कृृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।

आप इस कोर्स के लिए वेबसाइट www.agmoocs.in पर जाकर रिजस्ट्रेशन करा सकते हैं। कोर्स की शुरुआत 11 जून से रही है।


ये भी देखिए : इन बातों को ध्यान रखकर आसानी से भरें ऑनलाइन फॉर्म


  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.