ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा की सुविधाओं से नहीं होना पड़ेगा वंचित 

Mohit AsthanaMohit Asthana   30 April 2017 2:55 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा की सुविधाओं से नहीं होना पड़ेगा वंचित प्रतीकात्मक फ़ोटो

लखनऊ। ग्रामीण भारत में जहां आज भी बहुत सारे विद्यार्थी सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे में ‘बडी फॉर स्टडी’ संस्था जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने में काफी मदद कर रही है।

राष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्तर

छात्रवृत्ति: प्राइम मिनिस्टर स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर जेएंडके 2017-18

विवरण: जम्मू-कश्मीर के 12वीं पास विद्यार्थी या इस वर्ष 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी जो इस वर्ष ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम में दाखिला ले चुके हों या इस वर्ष दाखिला लेने वाले हों। उन्हें उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा इस छात्रवत्ति योजना हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

मानदंड: जेएंडके बोर्ड व जेएंडके में स्थित सीबीएसई बोर्ड के पास विद्यार्थी जो जेएंडके से बाहर जाकर शिक्षा प्राप्त करने को तैयार हों और जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख रुपये से कम हो।

कैसे करें आवेदन: ऑनलाइन आवेदन स्वीकार्य होगा।

राशि: 3,00,000 रुपये तक की राशि अकादमिक फीस के रूप में व 1,00,000 रुपये रख-रखाव के रूप में प्रदान किए जाएंगे।

अंतिम तिथि: 15 मई, 2017

अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्तर

छात्रवृत्ति: इटालियन गर्वनमेंट स्कॉलरशिप 2017-18

विवरण: भारतीय विद्यार्थी जो इटालियन संस्कृति, भाषा एवं विज्ञान तथा जो विद्यार्थी इटालियन इकोनॉमी एवं तकनीकी तंत्र को बढ़ावा देने हेतु तीन-छह व नौ माह अवधि के कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों से भारती सरकार के सानिध्य से इटालियन गवर्नमेंट द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

मानदंड: पोस्टग्रेजुएट व पीएचडी डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन: ऑनलाइन अप्लाई करें।

छात्रवृत्ति/लाभ: 900 यूरो प्रति माह प्राप्त होंगे।

अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2017

अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्तर

छात्रवृत्ति: फ्यूचर ऑफ चेंज स्कॉलरशिप 2017

विवरण: भारतीय विद्यार्थी जो इटालियन संस्कृति, भाषा एवं विज्ञान तथा जो विद्यार्थी इटालियन इकोनॉमी एवं तकनीकी तंत्र को बढ़ावा देने हेतु तीन-छह व नौ माह अवधि के कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों से भारती सरकार के सानिध्य से इटालियन गवर्नमेंट द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

मानदंड: विद्यार्थी भारत का नागरिक हो व भारत के मान्य विद्यालय से बारहवीं व विश्वविद्यालयों से प्रथम श्रेणी में स्नातक डिग्री धारक हो।

कैसे करें आवेदन: ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

छात्रवृत्ति/लाभ: 10,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 5,00,000 रुपए) प्रदान किए जाएंगे।

अंतिम तिथि: 30 मई, 2017

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.