छात्रवृत्ति पाना है तो बडी4स्टडी करेगी पूरी मदद
गाँव कनेक्शन 9 April 2017 5:38 PM GMT

गाँव कनेक्शन संवाददाता
लखनऊ। ग्रामीण भारत में जहां आज भी बहुत सारे विद्यार्थी सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे में बडी फॉर स्टडी संस्था जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने में काफी मदद कर रही है।
विश्वविद्यालय स्तर
छात्रवृत्ति: लेडी मेहरबाई डी टाटा एजुकेशन स्कॉलरशिप 2017-18
विवरण: भारतीय महिला विद्यार्थी जो यूएस, यूके या यूरोप में सोशल वर्क, सोशल साइंस, एजुकेशन, एजुकेशन एवं वेल्फेयर ऑफ चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स, एंप्वायरमेंट ऑफ वुमन, जेंडर स्टडीज़, चाल्इड हेल्थ-डेवलेपमेंट एवं न्यूट्रिशन, हेल्थ पॉलिसी एवं हेल्थ एजुकेशन, पब्लिक हेल्थ-कम्यूनिटी हेल्थ सर्विसेज़, रिप्रोडक्टिव हेल्थ, रूरल डेवलेपमेंट आदि विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हूों वे आवेदन करें।
मानदंड: केवल महिला उम्मीदवार, जिनका शैक्षिक रिकॉर्ड बेहतर हो और यूके, यूएस या यूरोप के किसी विश्वविद्यालय में आवेदन पत्र दाखिल किया हो।
कैसे करें आवेदन: डाक द्वारा इस पते पर आवेदन करेः- बाम्बे हाउस, 24, होमी मोडी स्ट्रीट, मुंबई 400001
छात्रवृत्ति/लाभ: आर्थिक सयाहता उपलब्ध करवाई जाएगी।
अंतिम तिथि: 21 अप्रैल, 2017
विश्वविद्यालय स्तर
छात्रवृत्ति: एआईटी कुरीता स्कॉलरशिप 2017
विवरण: भारतीय ग्रेजुएट (4 वर्ष डिग्री) या समकक्ष डिग्री होल्डर विद्यार्थी जो जल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु नई टेक्नोलॉजी डेवलेपमेंट क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, वे इस एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करें।
मानदंड: ग्रेजुएट विद्यार्थी जो अंग्रेजी भाषा में निपुण हों वे टोफेल या आईल्ट्स में कम से कम 6 बैंड प्राप्त किए हों।
कैसे करें आवेदन: ऑनलाइन व डाक द्वारा भी आवेदन किया जा सकता है।
छात्रवृत्ति/लाभ: ट्यूशन व रजिस्ट्रेशन फीस, आवास, मेडिकल इंश्योरेंस, वीज़ा रिन्यूव्ल फीस, शोध ग्रांट, आने-जाने की हवाई यात्रा खर्च व इंटर्नशिप।
अंतिम तिथि: 21 अप्रैल, 2017
व्यावसायिक स्तर
छात्रवृत्ति: द टीजीईएलएफ एजुकेशन प्राइज़ 2017
विवरणः इस एजुकेश्न प्राइज़ के तहत स्कूल शिक्षक जो केजी से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं को लीक से हटकर (शिक्षण के नए तरीके, परिवर्तनाममक ढंग) अध्यापन करवाते हैं वे आवेदन कर सकते हैं।प्रिंसिपल अगर स्कूल में सक्रिय शिक्षक हैं तो वे भी भाग ले सकते हैं।
मानदंडः किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय के शिक्षक जिनके पास कम से कम 3 वर्षों का अध्यापन अनुभव हो।
आवेदन कैसे करेः ऑनलाइन आवेदन स्कीकार्य होगा, डाक द्वारा इस पते पर आवेदन भेजेः- ग्लोबल एजुकेश्न एंड लीडरशिप फाउंडेशन, 1 फ्लोर, प्लॉट नंबर 39, सेक्टर 32, इंस्टीट्यूश्नल एरिया, गुरुग्राम, हरियाणा -122001
छात्रवृत्ति/लाभः विजेता को 1,00,000 रुपये तक की राशि, प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
अंतिम तिथिः 15 अप्रैल, 2017
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories