गरीब छात्रों को इस तरह मिल सकती हैं ये तीन छात्रवृत्ति

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गरीब छात्रों को इस तरह मिल सकती हैं ये तीन छात्रवृत्तिबडी फॉर स्टडी संस्था जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने में काफी मदद कर रही है।

गाँव कनेक्शन संवाददाता

लखनऊ। ग्रामीण भारत में जहां आज भी बहुत सारे विद्यार्थी सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे में बडी फॉर स्टडी संस्था जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने में काफी मदद कर रही है।

कैटेगरी राष्ट्रीय स्तर

छात्रवृत्ति:नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड एक्सेपश्नल अचीवमेंट-2017

विवरण: भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा हर वर्ष उन बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु अवॉर्ड दिया जाता है जिन बच्चों ने आसाधरण उपलब्धि हासिल की हो। इस वर्ष भी इस अवॉर्ड हेतु बच्चों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

योग्यता: 4 से 17 वर्ष के जिन विद्यार्थियों ने शैक्षिक, कला एवं संस्कृति, खेल या फिर किसी अन्य क्षेत्र में आसाधारण उपल्बिध प्राप्त की है वे आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन: डाक द्वारा आवेदन इस पते पर भेजेंः- चौथा तल, हरियाणा सिविल सक्रेटेरियट, सेक्टर-1, चंडीगढ़ पिन 160001.

राशि: ‍ 20,000 तक की नगद राशि, प्रशंसापत्र, प्रमाणपत्र व गोल्डमेडल प्रदान किया जाएगा।

अंतिम तिथि: 30 अप्रैल, 2017

व्यावसायिक स्तर

छात्रवृत्ति: एनसीआरए-टीआईएफआर जवाहरलाल नेहरू पोस्ट-डॉक्टरोल फेलोशिप 2017

विवरण: एस्ट्रोनॉमी व एस्ट्रोफिज़िक्स विषय के युवा वैज्ञानिक जो दो वर्ष की इस पोस्ट-डॉक्टरोल फेलोशिप के तहत सोलर फिज़िक्स, पल्सर्स, एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लि, सूपरनोवा, कैलेक्टिक सेंटर, हाई-रेडशिफ्ट गैलेक्सी जैसे विषयों पर शोध के लिए तैयार हों,उन उम्मीदवारों से एनसीआरए-टीआईएफआर पुने द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

मानदंड: रेडियो एस्ट्रोनॉमी जैसे विषयों में शोध आवेदक व पीएचडी डिग्री धारक युवा वैज्ञानिक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन: डाक द्वारा आवेदन करेंः- एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी, जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल फंड, तीन मूर्ति हाउस, नई दिल्ली 110011

छात्रवृत्ति/लाभ: 55000 से 75,0000 रुपये प्रति माह, प्रति वर्ष 32,000 रुपये आक्सिमक अनुदान, आवास, स्वास्थ्य खर्च व 2,00,000 रुपये यात्रा अनुदान दिया जाएगा।

छात्रवृत्ति/लाभ: 30 अप्रैल 2017

अंतरराष्ट्रीय विवि स्तर

छात्रवृत्ति: गोवा एजुकेशन ट्रस्ट स्कॉलरशिप,यूके 2017

विवरणः भारतीय विद्यार्थी जिन्होंने यूके के विश्वविद्यालयों से जर्निलज़म, एजुकेशन, प्राचीन इतिहास एवं लॉ जैसे विषयों में ग्रजेुएशन डिग्री प्राप्त की है और वे मास्टर डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले हैं, वे इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सकते हैं।

मानदंडः विद्यार्थी को यूके के विश्वविद्यालय से दाखिले का ऑफर लेटर प्राप्त हुआ हो, भारतीय विद्यार्थी जिनके पास मान्य भारतीय पासपोर्ट हो व 30 वर्ष या इससे कम आयु के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करेः ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

छात्रवृत्ति/लाभः 12,500 ब्रिटिश पाउंड प्रदान किए जाएंगे।

अंतिम तिथिः 17 अप्रैल, 2017

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.