छात्रवृत्ति पाना है तो बडी4स्टडी करेगी पूरी मदद

छात्रवृत्ति पाना है तो बडी4स्टडी करेगी पूरी मददप्रतीकात्मक तस्वीर

गाँव कनेक्शन संवाददाता

लखनऊ। ग्रामीण भारत में जहां आज भी बहुत सारे विद्यार्थी सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे में बडी फॉर स्टडी संस्था जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने में काफी मदद कर रही है।

अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्तर

छात्रवृत्ति: स्कॉटलैंड सल्टायर स्कॉलरशिप 2017

विवरण: भारतीय होनहार विद्यार्थी जिनके पास साइंस, टेक्नोलॉजी, क्रिएटिव इंडस्ट्री, फाइनांशियल सर्विसेज़, रिन्युएबल व क्लीन एनर्जी जैसे विषयों में ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन या फिर पीएचडी डिग्री प्राप्त की है, वे विद्यार्थी स्कॉटिश सरकार व स्कॉटिश उच्च शिक्षा संस्थान की इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता है।

मानदंड: विद्यार्थी के पास स्कॉटिश यूनिवर्सिटी से ऑफर लेटर प्राप्त हुआ हो, विद्यार्थी भारत का नागरिक हो।

कैसे करें आवेदन: ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लाभ: चयनित विद्यार्थी को 4000 पाउंड दिए जाएंगे।

अंतिम तिथि: 20 मई, 2017

आवेदन हेतु लिंक

http://www.b4s.in/gaon/SSS11

विद्यालय स्तर

छात्रवृत्ति: ओज़ेड फाउंडेशन स्कॉलरशिप 2017-18

विवरण: आर्थिक रूप से पिछड़े मगर मेधावी विद्यार्थी जो वर्तमान में हाई स्कूलया फिर कॉलेज में पढ़ रहे हैं, मगर वे अपनी स्कूल-कॉलेज की फीस अदा करने में असमर्थ हैं, वे विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मानदंड: विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई के दौरान अपना शैक्षिक रिकॉर्ड कम से कम 2.5 जीपीए प्रति सेमेस्टर रखना होगा।

कैसे करें आवेदन: ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति/लाभ: आर्थिक सहायता उपलब्ध होगी।

आवेदन हेतु लिंक

http://www.b4s.in/gaon/OFA0

व्यवसायिक स्तर

छात्रवृत्ति: बी.एस अब्दुर रहमान पीएचडी स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2017

विवरणः पोस्टग्रेजुएट विद्यार्थी जो विभिन्न विषयों जैसे सिविल, मैकेनिकल, ईईई, ईसीई, सीएसई, ईएंडआई, आईटी, पोलिमर, ओटोमोबाइल, एरोस्पेस, कंप्यूटर एप्लिकेशंस, मैथमेटिक्स, एक्टुरल साइंस, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, अंग्रेजी, मोलेकुलर बायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, जैनेटिक, बिजनेस मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स, इस्लामिक बैंकिंग व फाइनांस व इस्लामिक स्टडीज़ आदि में पीएचडी करने के इच्छुक हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मानदंडः उल्लेखित विषयों में पोस्टग्रेजुएट विद्यार्थी व ग्रेजुएट विद्यार्थी जिनके पास नेश्नल रिसर्च लेबोरट्री में 10 वर्ष का आरएडंडी का अनुभव हो और कम से कम 3 पब्लिकेशसं में रिसर्च पेपर प्रकाशित हुआ हो।

आवेदन कैसे करेः डाक द्वारा इस पते पर आवेदन करेः- बी.एस अब्दुर रहमान क्रिसेंट यूनिवर्सिटी, सीताकथी एस्टेट, वेंडालुर, चेन्नई 600048

छात्रवृत्ति/लाभः जूनियर रिसर्च फेलो को 15,000 रुपए प्रति माह और सिनियर रिसर्च फेलो को 18,000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।

अंतिम तिथिः 20 मई, 2017

आवेदन हेतु लिंक

http://www.b4s.in/gaon/BAR0

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.