यूपीएसएसएससी का गठन, 40,000 युवाओं की पहली विजय
Kushal Mishra 22 Jan 2018 3:55 PM GMT

लखनऊ। आखिरकार 10 महीने से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के गठन का इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के 40,000 युवाओं के लिए बसंत पंचमी का दिन खुशी की सौगात लेकर आया। योगी सरकार ने सोमवार को यूपीएसएसएससी का गठन कर दिया और चंद्रभूषण पालीवाल को आयोग का अध्यक्ष बनाया।
17 दिन पहले रोक दी थी भर्ती प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के संदीप सिंह (24 वर्ष) ने भी पिछली सपा सरकार के दौरान यूपीएसएसएससी की ओर से निकली भर्तियों में सहायक लेखाकार पद के लिए आवेदन किया था, मगर अंतिम परिणाम आने के सिर्फ 17 दिन पहले ही नई सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया था।
यह भी पढ़े: ‘साहब… 40 हजार छात्रों का सवाल है, अब नौकरी दो या इच्छामृत्यु’
बस सरकार जल्द नोटिफिकेशन जारी करे
लंबे समय के इंतजार के बाद आयोग के गठन होने पर संदीप सिंह गाँव कनेक्शन से बातचीत पर फोन पर बताते हैं, “बसंत पंचमी का दिन हम युवाओं के लिए खुशहाली लेकर आया है। कम से कम सरकार ने हमारी मांगों को मानते हुए आयोग का गठन कर दिया। अब हमें सरकार से उम्मीद है कि सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराए, अब हमें सिर्फ नौकरी मिलने का इंतजार है।“
सोशल मीडिया पर छेड़ रखी थी बेरोजगारों ने जंग
यह भी पढ़े: आखिर ट्विटर पर क्यों छिड़ी है बेरोजगारों की जंग ?
आयोग के गठन की खबर बेरोजगार युवाओं को मिलते ही उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पिछले 10 महीनों से सभी युवा एकजुट होकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टविटर के जरिए ‘ #UPSSSC_नौकरी_दो_या_इच्छामृत्यु ’ समेत कई टैग बनाकर मंत्रियों और अधिकारियों को लगातार ट्वीट कर आयोग का गठन करने और भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की लगातार मांग कर रहे थे। इतना ही नहीं, अपनी मांगों को लेकर ये सभी युवा कई शहरों में लगातार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे, मगर अब आयोग के गठन से इन सभी युवाओं में उम्मीद की किरण जगी है।
हम लोग बिल्कुल टूट चुके थे
बाराबंकी से एक और युवा नीरज मिश्रा (25 वर्ष) बताते हैं, “हम लोग बिल्कुल टूट चुके थे 10 महीनों से इंतजार करते-करते, क्योंकि हमारी भर्ती प्रक्रिया को वहां पर रोक दिया गया था, जब सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी और शायद हमको नौकरी मिलने ही वाली थी।“ नीरज आगे कहते हैं, “हम सरकार को बहुत धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हम बेरोजगारों की आवाज सुनी। मगर अभी हमारा इंतजार बाकी है क्योंकि बस अब सरकार जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराए ताकि हम लोगों को नौकरी मिल सके।“
आखिर हमारी आवाज को सुना
वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक और छात्र रजत शर्मा बताते हैं, “सरकार से हमें लगातार आश्वासन मिल रहे थे, मगर न तो आयोग का गठन किया जा रहा था, और न ही भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। देर से ही सही, मगर सरकार ने हमारी आवाज को सुना है, अब सरकार से दरख्वास्त करते हैं कि हमारी भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराए।“
यह भी पढ़े: खुशखबरी, इस साल नौकरियां और वेतन दरें बढ़ने की उम्मीद
चंद्रभूषण पालीवाल बने अध्यक्ष
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सोमवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया है। चन्द्रभूषण पालीवाल को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, हृदय नारायण राव, डॉ. सीमा रानी, डॉ. ओंकार प्रसाद मिश्र, अरुण कुमार सिन्हा और डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल को सदस्य नियुक्त किया गया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तर प्रदेश में विभिन्न राज्य स्तरीय सरकारी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित कराता है।
टविटर पर इस तरह कहा, शुक्रिया
आदरणीय @myogiadityanath @CMOfficeUP जी आप ने #upsssc को बहाल करके सिद्ध करदिया की आप को चिंता है हम @UPSSSCADDA के40हज़ार अभ्यर्थियों का। आप को बहुत बहुत धन्यवाद। @narendramodi @ptshrikant @sunilbansalbjp @BJP4UP @AmitShah #UPSSSC_नौकरी_दो_या_इच्छामृत्यु @RSSorg
— Er_R.K.Dubey (@RKDubey97568019) January 22, 2018
#अधीनस्थसेवाचयनआयोग के गठन के लिए उत्तर प्रदेश केसभी बेरोज़गार मित्रों को बहुत शुभकामनाएँ #लोकतंत्र में आवाज़ मज़बूती,शान्ति और संगठित रूप से उठे तो सुनी ज़रूर जाती है। संघर्ष सफलता तक जारी रहेगा।#UPSSSC_नौकरी_दो_या_इच्छामृत्यु #UPSSSC #UPSC #UPCM
— Surendra Rajput (@ssrajputinc) January 22, 2018
#UPSSSC ka chairman to a gya..Magar Hamari maang #ruki bharti Karane ki Hai..?.#chairman bss ruki bharti Puri Karane ko PRATHMIKTA de tab to ham sab ka #andolan safal hoga..🙏🙏@samachar_plus@PraveenKSahni
— banarasi BEROZGAR(#UPSSSC) (@anish_rastogi) January 22, 2018
#UPSSSC chairman Ki niyukti Ki sabhi sangharshrat abhiyarthiyo ko badhai... @sarvjeethans @SanjayK5370 @dixitsh31035803 @_imsandipsingh
— KUSH THAKUR (@KUSHTHAKUR7) January 22, 2018
चंद्र भूषण पालीवाल यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष होंगे। आयोग के पुनर्गठन की सीएएम की मंजूरी। हजारों भर्तियों का रास्ता साफ।#UPSSSC pic.twitter.com/O5cwvEPNhu
— Alok Awasthi (@aalok_aawasthii) January 22, 2018
यह भी पढ़ें: वाह ! विदेश मंत्रालय की नौकरी छोड़कर बिहार के सैकड़ों युवाओं को दिलाई सरकारी नौकरी
भाषाओं में छिपा है कमाई का जरिया
More Stories