एएसआरबी ने निकाले प्रिंसिपल साइंटिस्ट के 51 पदों पर आवेदन
गाँव कनेक्शन 30 Nov 2016 7:12 PM GMT

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड (ASRB) ने प्रिंसिपल साइंटिस्ट के 51 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इनके लिए ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है। पदों से संबंधित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं।
तारीख: 20 वेतन: 37400-67000+
ग्रेड पे: 1000 रुपए
योग्यता
फ्लोरिकल्चरल व लैंडस्केपिंग, एग्रीकल्चरल एंटोमॉलजी, एग्रीकल्चरल माइक्रोबायॉलजी, एग्रोनॉमीजेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंगफॉर्म, मशीनरी एंड पावर बायोइंफर्मेटिक्स, बायोटेक्नॉलजी एनिमल साइंस, एग्रीकल्चरल बायोटेक्नॉलजी, मॉलीक्यूलर बायॉलजी, एग्रीकल्चरल एंटोमॉलजी, प्लांट पैथॉलजी,नेमाटॉलजी, बायोइंफर्मेटिक्स एग्रीकल्चरल माइक्रोबायॉलजी, एग्रोनॉमी, जेनटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग स्पेशल एग्रीकल्चर ब्रांच में डॉक्टोरल डिग्री के साथ रिसर्च एक्सपीरियंस।
आवेदन फीस
500 रुपये जनरल, ओबीसी अप्लीकेशन फीस क्रॉस्ड डिमांड ड्राफ्ट के जरिए सबमिट होगा, जो कि सेक्रेट्री, एएसआरबी पेबल एट नई दिल्ली (इंडिया) रहेगा।
ऐसे करें आवेदन: वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करें। डिटेल्ड एडवरटिजमेंट 3/2016 पर क्लिक करें। अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर भरें। जरूरी डॉक्युमेंट्स अटैच कर भेजें।
पता: सेक्रेट्री, एएसआरबी, कृषि अनुसंधान भवन, नई दिल्ली-110012
More Stories