मेधावी छात्रों के पास स्काॅलरशिप पाने का सुनहरा अवसर, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मेधावी छात्रों के पास स्काॅलरशिप पाने का सुनहरा अवसर, यहां पढ़ें पूरी जानकारीछात्रवृत्ति पाने के लिए यहां करें आवेदन।

मेधावी विद्यार्थियों के लिए है शिंडलर इग्नाईटिंग माइंड स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2018, 10वीं या 12वीं पास होनहार विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों से संबंधित हैं और किसी भी राज्य के सरकारी कॉलेज, संस्था से इलेक्टिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, सिविल या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स व टेलिकम्युनिकेशंस स्ट्रीम में डिप्लोमा कर रहे हैं, वे विद्यार्थी अपनी शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति के रूप में इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। शिंडलर इग्रनाईटिंग माइंड स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2018 में 50 फीसदी छात्रवृत्ति महिला छात्राओं के लिए आरक्षित है। इस छात्रवृत्ति के तहत केवल एक मुश्त रकम उपलब्ध करवाई जाएगी। विद्यार्थी तय मानदंडों के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ सलंग्न कर आवेदन करें।

मानदंड

विद्यार्थी ने 10वीं या 12वीं की परीक्षा 65 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। यदि विद्यार्थी डिप्लोमा के दूसरे या तीसके वर्ष में हैं तो पिछली परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक अर्जित किए हों। उम्मीदवार की परिवारिक आय दो लाख रुपये से कम हो व आयु 20 वर्ष से अधिक न हो। आवेदन पत्र के साथ विद्यार्थी को 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, पिछली कक्षा की मार्कशीट व विद्यार्थी प्रमाणपत्र के साथ आय प्रमाणपत्र सलग्न करना होगा।

ये भी पढ़ें: अगर आप भी छात्रवृत्ति की तलाश में हैं तो तुरंत करिए यहां आवेदन

लाभ/ईनाम

चुने गए प्रत्येक विद्यार्थी को छात्रवृत्ति के रूप में 20,000 रुपए की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी।

आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2018 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

http://www.b4s.in/Gaon/IMS1

http://www.buddy4study.com/scholarship/igniting-mind-scholarship-program-2018

पीजी करने वाले मेधावी ग्रेजुएट्स के लिए स्कॉलरशिप

बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम. ग्रेजुएट्स जिन्होंने यूनिवर्सिटी स्तर पर फर्स्ट, सेकंड रैंक हासिल कर यूनिवर्सिटी या डिग्री प्रदान करने वाले संस्थान द्वारा रैंक प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो व किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज के पूर्णकालिक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला ले चुके हों ऐसे मेधावी विद्यार्थियों से मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सानिध्य में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन, पोस्ट ग्रेजुएट मैरिट स्कॉलरशिप फॉर यूनिवर्सिटी रैंक हेतु आवेदन आमंत्रित करता है। यह स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को दो वर्ष के लिए प्रदान की जाएगी ताकि वह अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कर सकें।

मानदंड

लाइफ, फिज़िकल, केमिकल, अर्थ, मैथमेटिकल, सोशलसाइंस, कॉमर्स, लैंग्वेजेस स्ट्रीम के ग्रेजुएट हों।

जिनकी आयु पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के समय 30 वर्ष से अधिक न हो आवेदन कर सकते हैं।

इस स्कॉलरशिप के लिए डिस्टेंस मोड द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकते।

दूसरी बार पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थियों को यह स्कॉलरशिप नहीं दी जाएगी ।

ये भी पढ़ें: क्या शिक्षा क्षेत्र डिजिटल रूप से तैयार है?

लाभ/ईनाम

विद्यार्थी को 3100 रुपये प्रतिमाह दो वर्ष हेतु दिए जायेंगे।

आवेदन

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2018 है।

आवेदन हेतु लिंक

http://www.b4s.in/gaon/PGM1

http://www.buddy4study.com/scholarship/post-graduate-merit-scholarship-for-university-rank-holders-2

ये भी पढ़ें: स्कॉलरशिप हज़ार लेकिन लेने वाले नदारद

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.