युवा उद्यमियों को सरकार देगी मदद

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
युवा उद्यमियों को सरकार देगी मददगाँव कनेक्शन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुसूचित जाति के युवा उद्यमियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और उद्यम पूंजी कोष योजना की शुरुआत की है। इस योजना में उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार उन्हें वित्तीय सहयोग भी देगी।

उन्तीस दिसम्बर को दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दलित उद्यमी सम्मेलन में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा कि सरकार ने लक्ष्य स्थापित किया है, जिससे मौजूदा वर्ष के दौरान 94 हजार से अधिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि 250 महिला सफाई कर्मचारियों को वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है और उनमें से 90 महिलाओं को रोजगार भी मिला है। गहलोत ने कहा कि सरकार ने मैला ढोने की प्रक्रिया को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। 189 चिन्हित मैला ढोने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पुनर्वास और कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए एक मुश्त 4000 रुपये की नकद सहायता भी दी गई है। 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.