ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: गड़बड़ियों पर आयोग चौकन्ना

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: गड़बड़ियों पर आयोग चौकन्नागाँव कनेक्शन

लखनऊ ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में किसी प्रकार की हिंसा या आचार संहिता के उल्लंघन की घटना को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के चुनाव आयुक्त सतीश अग्रवाल ने सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किये हैं

अग्रवाल ने कहा, “सभी प्रत्याशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी, जिन्हें सुरक्षा चाहिए, उन्हें दी जाए सभी जिलाधिकारी कोड ऑफ़ क्रिमिनल प्रोसीजर की धारा 144 का उपयोग करें” इस धारा के तहत जिलाधिकारी किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए अपने स्तर पर कानूनी फैसले ले सकते हैं

आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों से आदर्श संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा वे सदस्य या वोटर जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हों, उनकी गतिविधियों पर नज़र रखी जायेगी कि वो आदर्श संहिता का उल्लंघन न करें और चुनावी प्रक्रिया को बाधित न करें

वीडिओ कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये चल रही इस बैठक में लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने जानकारी दी, “हमने जिला पंचायत चुनावों के लिए ‘हेल्प डेस्क’ (0511-2611117, 2611118) शुरु की है, जो 24 घंटे शिकायतें दर्ज करेगी और उनका निस्तारण करेगी

हर ज़िले में एक अपर जिला अधिकारी को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया जायेगा, जिसका काम आचार संहिता के मामलों को निपटाना और उन पर नज़र रखना होगा

शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए हर तहसील और नगरीय क्षेत्र में ‘त्वरित प्रतिक्रिया टीम’ बनायी गयी है इस टीम में सम्बंधित क्षेत्र के एसडीएम/एसीएम और सीओ शामिल होंगे 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.