ज़िंदा आतंकी का क़बूलनामा 'हां, मैं पाकिस्तान से आया हूं'
गाँव कनेक्शन 28 July 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में मुठभेड़ के दौरान जिंदा पकड़े गए आतंकी सैफुल्लाह के बयान ने एक बार फिर से पाकिस्तान की बदनियती का पर्दाफाश कर दिया है। आतंकी सैफुल्लाह बहादुर अली का पकड़ा जाना सेना और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी कामयाबी है। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के करीब नौगाम सेक्टर में बीते दिनों मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया था और एक आतंकी सैफुल्लाह बहादुर पकड़ा गया।
खबरों के मुताबिक़ कश्मीर में पकड़े गए इस पाकिस्तानी आतंकी सैफुल्लाह को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। सूत्रों के अनुसार, सैफुल्लाह से NIA की पूछताछ अभी जारी है। इस पूछताछ में सैफुल्लाह ने कबूला है कि वो पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला है और उसका नाम बहादुर अली है। उसे ISI ने यहां भेजा है। हथियारों की ट्रेनिंग लिए जाने को लेकर उसने खुलासा किया कि उसे मुजफ्फराबाद कैंप में प्रशिक्षण दिया गया। 22 साल के बहादुर अली को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा ने ट्रेनिंग दी है।
More Stories