जेट एयरवेज के विमान का संपर्क टूटने से मचा हड़कंप

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जेट एयरवेज के विमान का संपर्क टूटने से मचा हड़कंपफोटो साभार: गूगल

मुंबई (आईएएनएस)। जेट एयरवेज के एक विमान का गुरुवार को जर्मनी के हवाई क्षेत्र में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क टूटने के बाद हड़कंप मच गया। यही नहीं, विमान की सुरक्षा के लिए युद्धक विमान को तैनात करने तक की नौबत आ गई, जिसके बाद वह गंतव्य पर लैंड कर सका। जेट एयरवेज ने यहां एक बयान में कहा, "16 फरवरी, 2017 को जेट एयरवेज का विमान 9डब्ल्यू 118 मुंबई से लंदन जा रहा था, जिस दौरान थोड़े समय के लिए उसका संपर्क एटीसी से टूट गया। एहतियातन, जर्मनी की वायु सेना ने विमान और उसके यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने युद्धक विमानों को तैनात किया। हालांकि, कुछ ही मिनट में संपर्क पुन: बहाल हो गया।"

बयान के मुताबिक, "330 यात्रियों तथा चालक दल के 15 लोगों के साथ विमान लंदन में हीथ्रो हवाईअड्डे पर सुरक्षित लैंड किया।" जेट एयरवेज ने घटना की सूचना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) सहित संबंधित अधिकारियों को दी। एयरलाइंस ने कहा, "मानक प्रक्रिया के तहत, 9डब्ल्यू118 विमान के चालक दल को जांच चलने तक काम से हटा दिया गया है।" मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, जेट एयरवेज के विमान से एयर ट्रैफिक कंट्रोल रेडियो का संपर्क आपात फ्रीक्वेंस की मदद से बहाल किया गया।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.