18 साल की ममता का सवाल: मुख्यमंत्री जी! गाँव में कब बनेंगे स्कूल?

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
18 साल की ममता का सवाल: मुख्यमंत्री जी! गाँव में कब बनेंगे स्कूल?gaon connection, गाँव कनेक्शन

गाँव कनेक्शन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के छात्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रोज़ाना चिट्ठी लिख रहे हैं। हम हर रोज़ छात्रों की ये चिट्ठियां मुख्यमंत्री और आप से साझा करेंगे। आज की चिट्ठी लिखी है 18 साल की छात्रा ममता ने...  

आज की चिट्ठी 

सेवा में,

श्रीमान अखिलेश यादव मुख्यमंत्री,

मेरा यही निवेदन है कि हमारे गाँव कोई सुविधा नहीं है 

1. हमारे गाँव में सड़कें नहीं हैं।

2. हमारे गाँव में विद्यालय नहीं है।

3. हमारे गाँव में लाइट नहीं है।

4. हमारे गाँव में नालियां नहीं है।

5. हमारे गाँव में कोई सुविधा नहीं है, हमारे गाँव में पढ़े लिखे लोग घूम रहें हैं, बिना पढ़े लिखे लोग नौकरी कर रहें हैं।

6. हमारे गाँव में विद्यालय नहीं होने के कारण आधे से ज्यादा लड़के एवं लड़की पढ़े लिखे नहीं है।

7. मेरी आप से यही प्रार्थना है कि आप मेरी प्रार्थना स्वीकार कीजिए।

8. हमारे गाँव में गरीब लोग ज्यादा हैं आप उनकी देख रेख करने को क्यों नहीं कहते हैं। 

नाम- ममता मिश्रा

कक्षा- 12

उम्र-18 साल

स्कूल- श्री अन्नपूर्णा बाल विद्या मंदिर बहादुरगंज, सीतापुर

गाँव- कलुवापुर

पोस्ट- गोदहा

ज़िला- सितापुर (यूपी) 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.