अब मोबाइल पर मिलेगी जॉब की जानकारी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अब मोबाइल पर मिलेगी जॉब की जानकारीgaonconnection

लखनऊ। स्मार्टफोन के युग में आधे से ज्यादा कामों को आप आसानी से अपने मोबाइल से ही अंजाम दे सकते हैं। न सिर्फ न्यूज अलर्ट बल्कि जॉब अलर्ट के लिए भी स्मार्टफोन बेहद कारगर है। इन दिनों ऐसी कई जॉब ऐप्स उपलब्ध हैं जो जॉब्स के बारे में अलर्ट करती हैं। जॉब की तलाश करने वालों के लिए ये ऐप्स काफी मददगार हैं। जॉब्स ऐप्स से लगातार जॉब नोटिफिकेशन के साथ ही जॉब से जुड़ी जरूरी जानकारियां भी मिलती हैं। खास बात ये है कि सभी ऐप्स का इन्स्टॉलेशन चार्ज फ्री है। 

ऐसी ही कुछ ऐप्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं-

 लिंक्ड इन जॉब सर्च (LinkedIn Job Search)

जॉब ढूंढने वालों की यह विश्वसनीय और पंसदीदा ऐप है। यह ऐप कैंडिडेट की प्रोफाइल को देखते हुए तुरंत सर्च करता है। सर्चिंग को आसान बनाने के लिए इसमें टाइटल, लोकेशन और की-वर्ड्स की सुविधा भी दी गई है। कैंडिडेट किस तरह की इंडस्ट्री में जॉब चाहता है, इसकी भी कैटेगरी दी गई है। जैसे ही आपकी प्रोफाइल से मिलती हुई जॉब्स आती है, ये नॉटिफिकेशन भेजता है। 

नौकरी डॉट कॉम सर्च (Naukri.com Job Search)

इसमें कई फीचर्स और सुविधाएं दी गई हैं। ये कैंडिडेट की प्रोफाइल के हिसाब से जॉब सर्च करता है। यहां पर बिना प्रोफाइल बनाएं जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह आपके पिछले 5 सर्चिंग रिजल्ट को सेव रखता है। कैंडिडेट अपना रिज्यूम डायरेक्ट फोन लोकेशन या गूगल ड्राइव से अपलोड कर सकते हैं। 

गवर्नमेंट जॉब सर्च सरकारी नौकरी (Govt Job search Sarkari Naukri)

भारत में गवर्नमेंट जॉब्स की जानकारी के लिए ये प्रसिद्ध ऐप है। इसकी मदद से बैंक, टीचिंग, रेलवे, पुलिस, स्पोर्ट्स, डिफेंस, यूपीएससी, आईआईटी, पब्लिक सेक्टर समेत कई दूसरे सेक्टर में निकलने वाली जॉब्स का पता चलता है। सभी तरह के अलर्ट ये पूरी तरह फ्री देता है। ये सभी तरह के एंड्रॉइड डिवाइस पर आसानी से वर्क करता है। 

मॉन्स्टर जॉब (Monster Jobs)

कैंडिडेट्स यहां पर अपने लिए बेहतर जॉब सर्च कर सकते हैं। यहां पर आप किस तरह की और किस इंडस्ट्री में जॉब चाहते हैं, ये भी सिलेक्ट कर सकते हैं। ये आपको रिज्यूम अपलोड करने की सुविधा भी देता है। किसी भी तरह के अपडेशन और जॉब अलर्ट के लिए आपको नोटिफिकेशन मिलेंगे। 

शाइन-जॉब सर्च एंड जॉब अलर्ट (Shine - Job Search & Job Alert)

इसमें जॉब सर्च और अलर्ट दोनों फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ कैंडिडेट की प्रोफाइल से मिलते हुए जॉब पर नोटिफिकेशन भी दिया जाता है। आप जिस तरह की कंपनी में जॉब चाहते हैं, उसे प्राथमिकता से सर्च करता है। करियर से जुड़ी गाइडेंस जैसे ऑनलाइन कोर्सेस, ट्रेनिंग्स, रिज्यूम रिलेटेड सर्विस और सर्टिफिकेशन की जानकारी देता है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.