पर्याप्त आपूर्ति और कम मांग होने के कारण गेहूं की कीमतों में गिरावट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पर्याप्त आपूर्ति और कम मांग होने के कारण गेहूं की कीमतों में गिरावट

नई दिल्ली (भाषा)। पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले आटा मिलों की मांग घटने के कारण मंगलवार को स्थानीय थोक अनाज बाजार में गेहूं की कीमत में 10 रुपए प्रति कुंतल की गिरावट आई। हालांकि उपभोक्ता उद्योगों की मांग में आई तेजी के कारण जौ की कीमत बढ़ी है। बाजार सूत्रों ने कहा कि आटा मिलों की मांग घटने के मुकाबले उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ गयी। पर्याप्त स्टॉक पहले से ही जमा था जिस कारण गेहूं की कीमत में गिरावट आई।

ये भी पढ़ें- गेहूं किसानों के लिए सबसे बड़ी खोज, अब बंपर पैदावार तो होगी ही, खराब मौसम का असर भी नहीं पड़ेगा

राष्ट्रीय राजधानी में गेहूं दड़ा (मिल के लिए) की कीमत 10 रुपए की गिरावट के साथ 2,025-1,030 रुपए प्रति कुंतल पर बंद हुई। आटा चक्की डिलीवरी की कीमत भी 15 रुपए की हानि के साथ 2,030 - 2,035 रुपए प्रति 90 किग्रा रह गई। दूसरी ओर मोटे अनाजों में जौ की कीमत 20 रुपए की तेजी के साथ 1,650-1,660 रुपए प्रति कुंतल हो गई। मंगलवार के बंद भाव (रुपए प्रति कुंतल में) इस प्रकार रहे...

ये भी पढ़ें- कम सिंचाई वाले क्षेत्रों में ज्यादा मुनाफे के लिए करें बाजरा की खेती

गेहूं म.प्र. (देसी) 2,350-2,450 रुपए, गेहूं दड़ा (मिल के लिए) 2,025-2,030 रुपए, चक्की आटा (डिलीवरी) 2,030-2,035 रुपए, आटा राजधानी (10 किलोग्राम) 250-280 रुपए, शक्तिभोग (10 किलोग्राम) 275-310 रुपए, रोलर फ्लोर मिल 1,080-1,100 रुपए (50 किलोग्राम), मैदा 1,180-1,190 रुपए (50 किलोग्राम) और सूजी 1,240-1,250 रुपए (50 किलोग्राम)। बासमती चावल (लालकिला) 10,700 रुपए, श्री लाल महल 11,300 रुपए, सुपर बासमती चावल 9,900 रुपए, बासमती सामान्य नया 7,700- 7,800 रुपए, चावल पूसा (1121) 6,650 - 6,750 रुपए, परमल कच्चा 2,375- 2,400 रुपए, परमल वैन्ड 2,500-2,550 रुपए, सेला 3,000-3,100 रुपए और चावल आईआर-आठ 2,000 - 2,050 रुपए। बाजरा 1,360-1,365 रुपए, ज्वार पीला 1,650-1,700 रुपए, ज्वार सफेद 2,850-2,900 रुपए, मक्का 1,420-1,425 रुपए, जौ 1,650-1,660 रुपए।


    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.