कबाड़ से कलाकारी: कंटेनर के रिंग से बनाइए सुन्दर नम्बर प्लेट

Update: 2019-04-19 13:47 GMT

लखनऊ। हम कई सारी चीज़े अक्सर खराब जानकर फेंक देते हैं लेकिन इन चीज़ों से आप कई सुन्दर और उपयोगी सामान बना सकते हैं। हर बार 'कबाड़ से कलाकारी' में आप कुछ नया बनाना सीखते हैं। 'कबाड़ से कलाकारी' की इस कड़ी में सीखिए कैसे आप एक कंटेनर की खराब पड़ी रिंग से बना सकते हैं सुन्दर और आकर्षक दिखने वाली नम्बर प्लेट।

अक्सर लोग घर के बाहर अपना नाम या घर का नम्बर लिखवाते हैं। इसके लिए आप आसानी से ही घर पर नम्बर प्लेट बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस तीन चीज़ें चाहिए, किसी कंटेनर का रिंग, एक लकड़ी और कॉपर का वायर। आपको रिंग के अन्दर फिट करने के लिए लकड़ी को उस हिसाब से काटना है। लकड़ी को पॉलिश कर के उस पर कॉपर के वायर आप नम्बर लिख दीजिए। आपकी नम्बर प्लेट तैयार हो गई है। रिंग को भी कॉपर पेंट से आप पोत दीजिए। फिर लकड़ी को रिंग में फंसा दीजिए। आखिर में आप उस रिंग को हैंडल में लगा दीजिए। तैयार है आपकी नम्बर प्लेट।

इस नम्बर प्लेट बनाने की विधि को आसानी से समझने के लिए देखिए वीडियो

Full View














Similar News