राहुल में मोदी के बेनकाब करने की हिम्मत नहीं : केजरीवाल

नई दिल्ली (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी में कथित भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेनकाब करने की हिम्मत नहीं है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने ट्वीट किया, “राहुल गांधी में नरेंद्र मोदी को बेनकाब करने की हिम्मत नहीं है, क्योंकि जिस दिन वह ऐसा करेंगे, मोदी जी उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार करवा देंगे।”

केजरीवाल की टिप्पणी राहुल के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पास मोदी के व्यक्तिगत तौर पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के सबूत हैं। अगर वह इसे उजागर कर देंगे तो मोदी का गुब्बारा फूट जाएगा। राहुल ने हालांकि ऐसा कोई खुलासा नहीं किया है। शुक्रवार को उन्होंने किसानों की परेशानियों से प्रधानमंत्री को अवगत कराने के लिए कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

Recent Posts



More Posts

popular Posts