भूकंप के झटकों से हिला पश्चिमी इंडोनेशिया, सुनामी की चेतावनी जारी
गाँव कनेक्शन 3 March 2016 5:30 AM GMT

जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिमी तट पर आए शक्तिशाली भूकंप के चलते शहर में अफरा-तफरी फैल मच गई। जान बचाने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय अधिकारियों ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक़ बुधवार शाम 6 बजकर 50 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 7.9 मापी गई और यह समुद्र में 10 किलोमीटर की गहरायी में आया था। भूकंप का केन्द्र देश के प्रमुख पश्चिमी द्वीप सुमात्रा के दक्षिण पश्चिम में नतावाई द्वीप समूह से कई सौ किलोमीटर की दूरी पर था।
सुनामी की चेतावनी जारी
स्थानीय बीएमकेजी भूकंप निगरानी एजेंसी ने पश्चिमी सुमात्रा, उत्तरी सुमात्रा, एसेह, बेंगकुलु और लाम्पुंग सहित सुमात्रा के अलग-अलग हिस्सों के लिए सुनामी चेतावनी जारी की है।
Next Story
More Stories