बिजली का झटका लगने से शेरनी की मौत, दो गिरफ्तार
गाँव कनेक्शन 30 July 2016 5:30 AM GMT

अहमदाबाद (भाषा)। अमरेली जिले के खांबा तालुका में फसल की हिफाजत के लिए खेतों के ईदगिर्द लगी तार की अवैध बाड़ के संपर्क में आने से एक शेरनी की मौत हो गई।
वन अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में वन्यजीव अधिनियम के प्रावधानों के तहत देदार गाँव के मोहम्मद कालू और अब्दुल इब्राहीम को गिरफ्तार किया गया है।
अमरेली के उप वन संरक्षक टी. करुप्पासामी ने बताया, ‘‘3-5 साल की एक शेरनी बाड़ के संपर्क में आने से बिजली का झटका लगने से मर गई। स्थानीय किसानों ने अपने खेतों के ईदगिर्द तार की बाड़ लगाई है और उसे अवैध रुप से बिजली के पोल से जोड़ दिया है।'' करुप्पासामी ने बताया कि वन विभाग का एक दल मामले की जांच कर रहा है।
Next Story
More Stories