आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का राजधानी में हल्ला बोल, सड़क जाम 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का राजधानी में हल्ला बोल, सड़क जाम हजारों की संख्या में पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकत्री

लखनऊ। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आवाज उठाई है। हजारों की संख्या में आज सुबह से राजधानी पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान हजरतगंज और अशोक मार्ग की सड़क पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लक्ष्मण मेला ग्राउंड में प्रदर्शन कर रही हैं। बता दें कि हाल में ही लगातार प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की मांगों पर विचार करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक कमेटी बनाने का फैसला किया है।

ये है आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों की प्रमुख मांगें

1- आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने।

2- आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को 13 हजार व सहायिकाओं को 9 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने।

3- बीएलओ, निर्वाचन, गैर सरकारी आईसीडीएउस कार्यो में डयूटी न लगाने।

4- कार्यकर्त्रियों को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पद में 25 प्रतिशत कोटा मिले।

5- कार्यकर्त्रियों को दो सौ व सहायिकाओं को सौ रुपये वार्षिक वृद्धि हो।

6- मुख्य सेविकाओं के सभी रिक्त पदों पर शत प्रतिशत आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों को शत प्रतिशत वरिष्ठता एवं योग्यता के आधार पर भरा जाए।

7- कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं को मई में एक माह का वार्षिक अवकास दिया जाए।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.