फिल्म अभिनेता ओमपुरी के खिलाफ शिकायत दर्ज
गाँव कनेक्शन 6 Oct 2016 10:58 AM GMT

जयपुर (भाषा)। शहीद सैनिकों के संबंध में फिल्म अभिनेता ओमपुरी द्वारा की गयी टिप्पणी को लेकर एक व्यक्ति ने जयपुर के गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
गांधी नगर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शंकर गोरा ने बुधवार शाम शिकायत दर्ज कराई। इसमें कहा गया है कि फिल्म अभिनेता ओमपुरी ने देश के शहीद सैनिकों के बारे में आपत्तिजनक बयान देकर लोगों की भावनाओं को आहत किया है। ओमपुरी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस ने बताया कि मामले में दिए गए तथ्यों की जांच की जा रही है। फिलहाल ओमपुरी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लक्षित हमले के सबूत मांगने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को पिछले दिनों बीकानेर यात्रा के दौरान काले झंडे दिखाए थे और उन पर काली स्याही फेंकी थी।
Om Puri martyrs complaint
More Stories