मसूद अजहर को लेकर भारत का सुरक्षा परिषद पर निशाना 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मसूद अजहर को लेकर भारत का सुरक्षा परिषद पर निशाना पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर।

संयुक्त राष्ट्र (भाषा)। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के मसले पर सुरक्षा परिषद के रवैया से भारत नाराज है। भारत ने कहा कि सुरक्षा परिषद का रोल विश्व में शांति व सुरक्षा की स्थापना करना है पर वह एक मुद्दे पर छह महीने लगाएगी तो कैसे अपना मकसद पूरा कर सकेगी।

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित कराने के प्रयास में चीन की ओर से फिर अवरोध पैदा किए जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों और उनके नेताओं को आतंकवादी घोषित करने के संदर्भ में अनिर्णय की स्थिति में रहने को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पर निशाना साधते हुए उसे ‘अनुत्तरदायी' करार दिया है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से कहा कि 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद इस ‘मुख्य इकाई' का मकसद शांति एवं सुरक्षा बरकरार रखने का था लेकिन ‘यह हमारे समय की जरुरतों को लेकर कई तरह से ‘अनुत्तरदायी' बन चुकी है और अपने समक्ष खड़ी चुनौतियों से निपटने में निष्प्रभावी है।'

चीन का नाम लिए बगैर अकबरुद्दीन ने अजहर के खिलाफ भारत के प्रयास पर बीजिंग की ओर से ‘तकनीकी रोक' लगाए जाने का हवाला दिया और कहा कि ‘सुरक्षा परिषद ने इसी सोच-विचार में छह महीने लगा दिए कि क्या उन संगठनों के नेताओं को प्रतिबंधित करना है जिनको उसने खुद आतंकी इकाइयां घोषित किया था।'

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद वह फैसला नहीं करती। वह इस मुद्दे पर आगे विचार के लिए तीन महीने का समय और देती है. किसी को भी सिर्फ यह जानने के लिए नौ महीने के बेसब्री से प्रतीक्षा करनी पडती है कि क्या परिषद ने इस एकमात्र मुद्दे पर फैसला किया या नहीं।''

इससे पहले भी भारत ‘भेदभावपूर्ण रवैये' को लेकर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति पर निशाना साध चुका है।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.