अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का 64वां दीक्षांत समारोह 1 नवंबर को होगा 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का 64वां दीक्षांत समारोह 1 नवंबर को होगा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह एक नवम्बर को होगा।

अलीगढ़ (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में एक नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस 64वें दीक्षांत समारोह में 212 पदक विजेताओं में 145 छात्राएं शामिल हैं। मेडिसिन संकाय में 95 फीसदी पदक विजेताओं में छात्राओं के नाम हैं। एमटेक में 95 प्रतिशत पदक छात्राओं को मिलेंगे। इस बार महज 67 पदक छात्रों को दिए जाएंगे।

विश्वविद्यालय के अधिकारी के मुताबिक, पदकों की दौड़ में हमेशा से मेडिसिन संकाय के छात्र आगे रहते हैं। इस बार मेडिसिन संकाय के साथ जीव विज्ञान संकाय ने बराबरी की है। एमबीबीएस की छात्रा सायमा और एमएससी जंतु विज्ञान की छात्रा सिम्मी अंजुम को चार-चार पदक दिए जाएंगे।

बीए, बीएससी और बीकॉम में सर्वाधिक अंक पाने वाले हिंदू छात्र-छात्राओं को राजा जयकिशन दास पदक दिया जाएगा। इस पदक पर भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है। बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर एप्लीकेशन की छात्रा ऐश्वर्य गुप्ता ने तीनों पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक अंक पाकर इस पदक पर हक जमाया है।

दीक्षांत समारोह में जापान के नोबेल पुरस्कार विजेता भौतिकी वैज्ञानिक तकाकी कजीता को डीएससी की मानद उपाधि दी जाएगी।

छात्राएं बेहतर करती हैं तो खुशी होती है।
जमीरउदीन शाह कुलपति एएमयू

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.