आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पांच मेगावाट सौर उर्जा संयंत्र का किया शुभारंभ 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पांच मेगावाट सौर उर्जा संयंत्र का किया शुभारंभ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू। 

विजयवाड़ा (भाषा)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को पश्चिम गोदावरी जिले के गोल्लागुडेम गाँव में पोलावरम नहर बांध पर पांच मेगावाट के एक सौर उर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया। इस संयंत्र का निर्माण 37 एकड़ भू-भाग पर 37.58 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिससे सालाना 80.6 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इस संयंत्र के निर्माण के लिए केंद्र ने 7.50 करोड़ रुपये का सहयोग किया था।

इस साल अनंतपुरम जिले में 250 मेगावाट की क्षमता वाले देश के पहले उर्जा पार्क की शुरुआत करने वाले आंध्र प्रदेश के पास इस समय कुल मिलाकर 1000 मेगावाट सौर उर्जा उत्पादन करने की क्षमता है। प्रधान सचिव (उर्जा एवं संरचना) अजय जैन ने बताया, ‘‘मार्च 2017 में कुरनूल जिले में 1000 मेगावॉट क्षमता के साथ 1000 मेगावॉट अल्ट्रा मेगा सौर पार्क का शुभारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही हमारी सौर उर्जा क्षमता 2000 मेगावॉट हो जाएगी।''

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.